Select Date:

PAK एक्‍ट्रेस हानिया आमिर को बड़ा झटका! पहलगाम हमले के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्‍म से हुईं बेदखल: रिपोर्ट

Updated on 29-04-2025 04:53 PM
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां हर हिंदुस्‍तानी के खून में उबाल है, वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के दहशत का यह खेल अब उस पर भारी पड़ रहा है। भारत सरकार ने जहां सिंधू जल समझौता रद्द कर दिया है, वहीं फिल्‍म इंडस्‍ट्री ने भी पाकिस्‍तानी कलाकारों के ख‍िलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते दिनों फवाद खान की फिल्‍म 'अबीर गुलाल' को भारत में बैन कर दिया गया, वहीं अब खबर है कि PAK एक्‍ट्रेस हानिया आमिर को भी झटका दिया गया है। उन्‍हें दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी पंजाबी फिल्‍म 'सरदार जी 3' से कथ‍ित तौर पर बाहर निकाल दिया गया है!
पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस हानिया आमिर की भारत में भी जबरदस्‍त पॉपुलैरिटी है। दो साल पहले अक्टूबर 2023 में फैंस तब रोमांच से भर गए थे, जब हनिया पंजाबी सिंगर और एक्‍टर दिलजीत दोसांझ के साथ लंदन कॉन्सर्ट के मंच पर नजर आई थीं। दिलजीत ने वहां हानिया के साथ मंच पर अपना सुपरहिट गाना 'लवर' परफॉर्म किया था। इस महीने की शुरुआत में खबरें आईं कि कि हनिया और दिलजीत एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। बाद में कहा गया कि यह 'सरदार जी 3' है। हालांकि, अब रिपोर्ट्स का दावा है कि हाल की घटनाओं के बाद हानिया को फिल्‍म से रिप्‍लेस कर दिया गया है।

रिपोर्ट में दावा- 'सरदार जी 3' से हानिया आमिर आउट

बीते मंगलवार, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सीमा पार से आए दहशतगर्दों ने 28 पर्यटकों की हत्‍या कर दी। फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को बैन करने के बाद अब सोशल मीडिया पर दावा किया गया है हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' से हटा दिया गया है

बीते दिनों ब्रिटेन में हुई है फिल्‍म की शूटिंग

हालांकि, ये खबरें ऐसे समय में सामने आई हैं, जब पिछले महीने ही 'सरदार जी 3' के शूटिंग का एक शेड्यूल ब्रिटेन में पूरा हुआ है। रिपोर्ट्स का दावा है कि मेकर्स हानिया के सीन को किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ फिर से शूट करने पर विचार कर रहे हैं।

यूजर्स बोले- जैसे को तैसा!

बहरहाल, इस अटकलबाजी के कारण सोशल मीडिया पर लोगों के ढेर सारे कॉमेंट्स आ रहे हैं। कई इंटरनेट यूजर्स कहा कहना है कि इन हालात में यह एकदम सही कदम है। एक ने लिखा, 'इनको भारत में कुछ ज्यादा ही फेम मिल गई थी।' एक अन्‍य यूजर ने लिखा है, 'इसे कहते हैं, जैसे को तैसा।' यूजर्स पाकिस्तानी कलाकारों के साथ ही वहां से लेखकों और संगीतकारों पर भी भारत में पूरी तरह से बैन की मांग कर रहे हैं।

कुल यूजर्स ने कहा- ये गलत, वो कलाकर है, आतंकियों को पकड़ो

हालांकि, बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस फैसले से निराश हैं। एक ऐसे ही यूजर ने लिखा है, 'जिन्होंने ये हत्‍याएं की, उनका कोई धर्म नहीं है। फिर बेकसूर लोगों को सजा क्यों मिल रही है।' एक अन्‍य ने लिखा है, 'हमले के एक हफ्ते बाद भी हमलावर आतंकियों को पकड़ा नहीं जा सका है, जबकि फिल्म और कलाकारों को निशाना बनाया जा रहा है। यह गलत है।' बहरहाल, हानिया आमिर को रिप्‍लेस किए जाने को लेकर अभी तक 'सरदार जी 3' के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
अंकिता लोखंडे तो टीवी की जानी-मानी स्टार हैं हीं। फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब उनके पति विक्की जैन, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। कोयला की खदान…
 29 April 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां हर हिंदुस्‍तानी के खून में उबाल है, वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के दहशत का यह खेल अब उस पर भारी पड़ रहा…
 29 April 2025
जूनियर एनटीआर और KGF फेम डायरेक्‍टर प्रशांत नील की फिल्म का टाइटल भले ही अभी तक तय नहीं हुआ हो, लेकिन NTRNeel की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।…
 29 April 2025
बॉलिवुड को 'यायी रे, यारी रे' से लेकर 'बचना ऐ हसीनों' और 'जुम्मे की रात' तक जैसे अनेकों डांस नंबर्स से समृद्ध करने वाले कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान तमाम सुपरस्टार्स को…
 29 April 2025
मौनी रॉय जितनी कमाल की एक्टिंग करती हैं, उतनी ही दमदार डांसर भी हैं। वह कई फिल्मों और डांस शोज से लेकर रियलिटी शोज में अपने डांस का जलवा दिखा…
 29 April 2025
साल 2025 के पहले चार महीनों में बॉलीवुड की 'छावा' को छोड़कर और कोई भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता हासिल नहीं कर पाई। यहां तक कि सलमान खान…
 29 April 2025
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' का ट्रेलर आज धूमधाम से लॉन्च किया गया। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ…
 28 April 2025
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने जुहू, मुंबई वाले शानदार अपार्टमेंट का लीज रिन्यू कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले तीन साल तक इसी घर में रहेंगे।…
 28 April 2025
डायरेक्‍टर करण सिंह त्यागी इन दिनों अपनी फिल्‍म 'केसरी: चैप्‍टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद की ऐतिहासिक कहानी…
Advertisement