Select Date:

हार्वर्ड से लॉ करने वाले करण सिंह त्‍यागी कैसे बने 'केसरी 2' के डायरेक्‍टर, कहा- सोशल मीडिया टॉक्सिक

Updated on 28-04-2025 06:46 PM
डायरेक्‍टर करण सिंह त्यागी इन दिनों अपनी फिल्‍म 'केसरी: चैप्‍टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद की ऐतिहासिक कहानी कहती है। करण सिंह त्‍यागी के लिए 'जाना था जापान पहुंच गए चीन' वाली कहावत सच साबित होती है। वकालत करने वाले करण को फिल्मों के प्रति उनका जुनून बॉलीवुड में ले आया। वह पहली बार निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। फिल्‍म की तारीफ भी हो रही है। नवभारत टाइम्‍स से खास बातचीत में डायरेक्‍टर ने कानून की धाराओं में गोते लगाने के बाद फिल्‍मी दुनिया में कदम रखने की अपनी पूरी कहानी बयान की है। पढ़‍िए, ये एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू-

आप एक वकील थे, तो वकालत करते-करते आप बॉलीवुड में निर्देशन के क्षेत्र में कैसे आ गए?

- मैं एक बेहद ही मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मेरा जन्म मेरठ में हुआ था और जब मैं दो साल का था, तब पिताजी के ट्रासंफर के बाद मैं मुंबई आ गया गया। मेरे पिता सीबीआई में थे और मैं एक ऐसे मिडल क्लास परिवार से था, जहां एजुकेशन को बहुत महत्व दिया जाता है। मम्मी-पापा का मानना था कि मैं एक बड़ी डिग्री हासिल करूं। यही वजह थी कि हार्वर्ड लॉ स्कूल से मैंने कानून की किताबें पढ़ीं। मैंने पेरिस के एक लॉ फर्म में दो साल तक नौकरी की, उसके बाद न्यूयॉर्क के इंटरनैशनल लॉ फर्म में ढाई साल तक काम करता रहा। मगर इतना काम करने के बाद मुझे लगा कि मैं अपने पहले प्यार यानी बॉलीवुड में किस्मत आजमा सकता हूं।
मैं आपको बता दूं कि बचपन से ही फिल्मों का जुनूनी रहा हूं। हमारे घर में थिएटर में जाकर फिल्में देखने एक रिलिजन की तरह था। हर शुक्रवार को हम नाइट शो में फिल्में देखने जाया करते थे। उस जमाने की ऐसी कोई हिंदी फिल्म नहीं है, जो हमने न देखी हों। मेरे मम्मी-पापा बताते हैं कि जब मैं महज एक साल का था, तब मैंने अपने मम्मी-पापा की गोद में पहली फिल्म देखी थी 'मेरी जंग' और वो भी एक कोर्ट रूम ड्रामा है। मेरे पिताजी ने मुझे दिलीप कुमार साहब की बहुत सारी फिल्में दिखाई हैं। सुभाष घई की 'कर्मा', राजकुमार संतोषी की 'घातक', 'घायल', 'दामिनी', अब्बास-मस्तान की 'बाजीगर', अक्षय सर (अक्षय कुमार) की 'खिलाड़ी' जैसी कई फिल्में देखना मेरी दिनचर्या में शामिल था।
जब मैं बॉस्टन के लॉ स्कूल में पढ़ रहा था, तब 'माय नेम इज खान' रिलीज हुई थी और मैं बर्फीली शाम को ढाई किलोमीटर का सफर तय करके वहां के एक थिएटर में फिल्म देखने गया था। तो फिल्में देखना ही मेरी ट्रेनिंग थी। मैं किसी भी फिल्म स्कूल में नहीं गया। मैं फिल्म जर्नलिस्ट के इंटरव्यू और फिल्म मेकिंग के विडियोज देखकर सीखता था। फिर एक दिन मैंने अपनी लॉ फार्म से एक साल का गैप लिया और मुंबई किस्मत आजमाने आ गया। यहां किस्मत ने मेरा साथ दिया और मैं बॉलीवुड का हिस्सा बन गया।

आपकी फिल्म 'केसरी 2' की बात करूं, तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे-धीरे ग्रो कर रहा है, मगर एक साल की एक तिमाही बीत जाने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्में नहीं चल रही हैं?

- सच कहूं तो हमारी फिल्म अब फिल्म नहीं रही, एक मूवमेंट बन गई है। यह लोगों को काफी कनेक्ट कर रही है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये ग्रो ही करेगी। मेरे पास हैदराबाद जैसे शहर के कई वीडियोज आए हैं, जहां सिनेमाघरों में लोग इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।

हाल ही में जलियांवाला बाग के नरसंहार को अंजाम देने वाले जनरल डायर की परपोती का एक विडियो काफी वायरल हुआ, जहां वे जालियांवाला बाग में मारे जाने वाले लोगों को लुटेरा कह रही हैं, इस पर क्या कहना चाहेंगे?

- देखिए, फिल्म का मूल जो है, वो है जलियांवाला बाग कांड के नरसंहार के बाद ब्रिटिश गवर्मेंट ने अपनी पूरी जान लगा दी थी इस नृशंस हत्याकांड के आरोपी जनरल डायर को बचाने में। एक झूठा नैरेटिव फैलाया गया कि जलियांवाला बाग हत्याकांड में जो बच्चे, बूढ़े और जवान मारे गए, वो आतंकवादी थे। जबकि वे लोग बैसाखी के दिन इकट्ठा हुए थे। उन्होंने ये झूठ पूरी दुनिया में फैलाया और अगर वकील सी. शंकरन नायर नहीं होते और वे केस नहीं लड़ते, तो जलियांवाला बाग का सच कभी दुनिया के सामने नहीं आता। जनरल डायर की परपोती का जो विडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रही हैं कि जलियांवाला बाग में मारे जाने वाले सभी लुटेरे थे, हम उसी नैरेटिव को खत्म करके लोगों को सच्‍चाई बताना चाहते हैं। इतना बड़ा जो क्राइम हुआ, वह एक देश ने दूसरे देश के साथ किया। हम चाहते थे कि हम उन्हें इस अन्याय के खिलाफ जिम्मेदार ठहराएं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
अंकिता लोखंडे तो टीवी की जानी-मानी स्टार हैं हीं। फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब उनके पति विक्की जैन, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। कोयला की खदान…
 29 April 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां हर हिंदुस्‍तानी के खून में उबाल है, वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के दहशत का यह खेल अब उस पर भारी पड़ रहा…
 29 April 2025
जूनियर एनटीआर और KGF फेम डायरेक्‍टर प्रशांत नील की फिल्म का टाइटल भले ही अभी तक तय नहीं हुआ हो, लेकिन NTRNeel की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।…
 29 April 2025
बॉलिवुड को 'यायी रे, यारी रे' से लेकर 'बचना ऐ हसीनों' और 'जुम्मे की रात' तक जैसे अनेकों डांस नंबर्स से समृद्ध करने वाले कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान तमाम सुपरस्टार्स को…
 29 April 2025
मौनी रॉय जितनी कमाल की एक्टिंग करती हैं, उतनी ही दमदार डांसर भी हैं। वह कई फिल्मों और डांस शोज से लेकर रियलिटी शोज में अपने डांस का जलवा दिखा…
 29 April 2025
साल 2025 के पहले चार महीनों में बॉलीवुड की 'छावा' को छोड़कर और कोई भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता हासिल नहीं कर पाई। यहां तक कि सलमान खान…
 29 April 2025
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' का ट्रेलर आज धूमधाम से लॉन्च किया गया। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ…
 28 April 2025
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने जुहू, मुंबई वाले शानदार अपार्टमेंट का लीज रिन्यू कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले तीन साल तक इसी घर में रहेंगे।…
 28 April 2025
डायरेक्‍टर करण सिंह त्यागी इन दिनों अपनी फिल्‍म 'केसरी: चैप्‍टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद की ऐतिहासिक कहानी…
Advertisement