Select Date:

'बजरंगी भाईजान 2' ही नहीं, 'मुझसे शादी करोगी 2', 'क्‍वीन 2' और 'कहानी 3' पर भी शुरू है काम! सीक्‍वल्‍स की बौछार

Updated on 29-04-2025 04:44 PM
साल 2025 के पहले चार महीनों में बॉलीवुड की 'छावा' को छोड़कर और कोई भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता हासिल नहीं कर पाई। यहां तक कि सलमान खान की ईद रिलीज 'सिकंदर', सनी देओल की 'जाट', अक्षय कुमार की 'स्‍काई फोर्स' और 'केसरी चैप्‍टर 2' जैसी फिल्‍में पिट गईं। कुछ ऐसा ही हाल साउथ की फिल्‍मों का भी है, जहां बैक टू बैक फिल्‍में फ्लॉप हो रही हैं। इस दुर्दशा से उबरने के लिए मेकर्स जहां एक ओर माथापच्‍ची कर रहे हैं, वहीं अब बैक-टू-बैक सीक्‍वल फिल्‍मों पर दांव लगाने की तैयारी हो रही है। सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान 2' की कहानी पर पहले ही शुरू हो चुका है, वहीं खबर है कि 'मुझसे शादी करोगी 2', 'क्‍वीन 2' और 'कहानी 3' की स्‍टोरी भी लिखी जा रही है।
हाल ही में दिग्‍गज स्‍क्रीनप्‍ले राइटर और एसएस राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया कि वह ‘बजरंगी भाईजान 2’ की कहानी पर काम कर रहे हैं। विजयेंद्र प्रसाद ने ही 'बजरंगी भाईजान' की भी कहानी लिखी थी। उन्‍होंने बताया, 'मैं फिल्म के सिलसिले में सलमान खान से मिला और उन्हें एक लाइन सुनाई। उन्हें यह बहुत पसंद आई है। अब देखना है कि फिल्म कब बनती है।'

'रेड 2', 'हिट 3', 'हासफुल 5', 'सितारे जमीन पर', 'वेलकम टू जंगल'

फ्रेंचाइजी फिल्‍मों की की इस लहर के बीच शुक्रवार, 1 मई को जहां बॉलीवुड में अजय देवगन की 'रेड 2' रिलीज हो रही है, तेलुगू में नानी की 'हिट 3' भी आ रही है। अक्षय कुमार की हालिया रिलीज 'केसरी चैप्‍टर 2' भी औसत से बढ़‍िया कारोबार कर रही है। जबकि आगे 'हाउसफुल 5' और 'सितारे जमीन पर' के साथ ही 'वेलकम टू जंगल' से भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।

'मुझसे शादी करोगी 2' की स्‍क्र‍िप्‍ट पर शुरू हुआ काम

'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान की एक और सुपरहिट फिल्‍म अपने सीक्‍वल की तैयारी में है। डेविड धवन की 2004 में रिलीज कॉमेडी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के सीक्‍वल को लेकर काम शुरू हो चुका है। फिल्‍म के पहले पार्ट में सलमान खान के साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा थे। इस फिल्‍म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था। अब यह टीम 'मुझसे शादी करोगी 2' की योजना बना रही है। अभी यह प्रोजेक्‍ट स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। एक बार पटकथा पूरी होने के बाद ही तय होगा कि फिल्‍म बनानी है या नहीं।

साजिद नाडियाडवाला 'किक 2' का पहले ही कर चुके हैं ऐलान

बताया जाता है कि साजिद नाडियाडवाला स्क्रिप्ट पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। यदि सबकुछ अच्‍छे से रहा तो वह जल्‍द ही इस फिल्‍म की कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर देंगे, या फिर फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल देंगे। साजिद इसके अलावा सलमान खान के साथ 'किक 2' की भी घोषणा कर चुके हैं।

'क्‍वीन' के सीक्‍वल की स्‍क्र‍िप्‍ट तैयार, लौटेगी कंगना, माधवन और जिमी शेरगिल

इसी तरह डायरेक्‍टर विकास बहल भी अपनी सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म में एक बार फिर कंगना रनौत लीड रोल में होंगी। रिपोर्ट में कहा गया है, 'विकास ने 'क्वीन 2' के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, लेकिन इसके टाइटल के राइट्स उनके पास नहीं हैं। ऐसे में उनकी लीगल टीम इसको लेकर कोश‍िश कर रही है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो विकास फिल्म को एक नए टाइटल के साथ बनाने को तैयार हैं। जबकि कास्‍ट वही रहेगी।' लगातार 10 फ्लॉप दे चुकीं कंगना रनौत ने विकास बहल से बात की है और दोनों ही स्क्रिप्ट पर चर्चा कर चुके हैं।

'कहानी 3' पर भी काम शुरू, विद्या बालन भी तैयार

दूसरी ओर, डायरेक्‍टर सुजॉय घोष ने विद्या बालन के साथ 'कहानी 3' के लिए राइटिंग का काम शुरू कर दिया है। सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'कहानी एक पसंदीदा फ्रेंचाइजी है और सुजॉय एक ऐसी स्क्रिप्ट लिखने की कोशिश कर रहे हैं, जो इसकी पिछली फिल्मों की तरह ही मनोरंजक हो। विद्या भी फिल्म के लिए तैयार हैं, लेकिन वह सुजॉय की स्‍क्रिप्‍ट पूरी होने का इंतजार कर रही हैं।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
अंकिता लोखंडे तो टीवी की जानी-मानी स्टार हैं हीं। फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब उनके पति विक्की जैन, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। कोयला की खदान…
 29 April 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां हर हिंदुस्‍तानी के खून में उबाल है, वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के दहशत का यह खेल अब उस पर भारी पड़ रहा…
 29 April 2025
जूनियर एनटीआर और KGF फेम डायरेक्‍टर प्रशांत नील की फिल्म का टाइटल भले ही अभी तक तय नहीं हुआ हो, लेकिन NTRNeel की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।…
 29 April 2025
बॉलिवुड को 'यायी रे, यारी रे' से लेकर 'बचना ऐ हसीनों' और 'जुम्मे की रात' तक जैसे अनेकों डांस नंबर्स से समृद्ध करने वाले कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान तमाम सुपरस्टार्स को…
 29 April 2025
मौनी रॉय जितनी कमाल की एक्टिंग करती हैं, उतनी ही दमदार डांसर भी हैं। वह कई फिल्मों और डांस शोज से लेकर रियलिटी शोज में अपने डांस का जलवा दिखा…
 29 April 2025
साल 2025 के पहले चार महीनों में बॉलीवुड की 'छावा' को छोड़कर और कोई भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता हासिल नहीं कर पाई। यहां तक कि सलमान खान…
 29 April 2025
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' का ट्रेलर आज धूमधाम से लॉन्च किया गया। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ…
 28 April 2025
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपने जुहू, मुंबई वाले शानदार अपार्टमेंट का लीज रिन्यू कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले तीन साल तक इसी घर में रहेंगे।…
 28 April 2025
डायरेक्‍टर करण सिंह त्यागी इन दिनों अपनी फिल्‍म 'केसरी: चैप्‍टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद की ऐतिहासिक कहानी…
Advertisement