शेयर बायबैक में छापना चाहते हैं नोट? इन 2 बड़ी कंपनियों में आ रहा है मौका
Updated on
21-07-2023 04:16 PM
नई दिल्ली : अगर आप शेयर बायबैक (Share Buyback) का फायदा उठाना पसंद करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दो कंपनियां शेयर बायबैक की योजना बना रही हैं। पहली है इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro)। और दूसरी है ऑनलाइन बिजनस-टू-बिजनस मार्केटप्लेस इंडियामार्ट (IndiaMART)। एलएंडटी (L&T) ने गुरुवार को कहा कि वह अगले हफ्ते होने वाली बोर्ड मीटिंग में शेयर बायबैक पर विचार करेगी। यह कंपनी के इतिहास में पहला शेयर बायबैक होगा। कंपनी के शेयर बायबैक प्लान की खबर के बाद एलएंडटी के शेयरों (L&T Share Price) में तेजी देखने को मिल रही है।
25 जुलाई को होगी बैठक
जून तिमाही के परिणामों को मंजूरी देने के लिए एलएंडटी बोर्ड की बैठक 25 जुलाई को हो रही है। बैठक के दौरान कंपनी एक्ट, 2013 और सेबी (बायबैक एंड सिक्युरिटीज) रेगुलेशंस 2018 के तहत इक्विटी शेयरों के बायबैक पर विचार करेगी। इसके अलवा मीटिंग में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इक्विटी शेयरों पर स्पेशल डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा।
2 अगस्त हो सकती है रिकॉर्ड डेट
एलएंडटी ने कहा, 'यदि मंजूरी मिल जाती है तो इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार, 2 अगस्त 2023 होगी।' इस बीच कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने इसके पूर्ण स्वामित्व वाली दो सब्सिडियरीज- एलएंडटी इनोवेशन कैंपस (चेन्नई) लिमिटेड और एलएंडटी सीवुड्स लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है।
52 वीक हाई पर कंपनी का शेयर
लार्सन एंट टुब्रो का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब 11 बजे 2.65 फीसदी या 66 रुपये बढ़कर 2555.60 पर ट्रेड करता दिखा। यह शुरुआती कारोबार में अधिकतम 2572.80 रुपये तक गया था। यह इस शेयर का 52 वीक हाई भी है। वहीं, इसका 52 वीक लो 1715 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 3,59,517.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
इंडियामार्ट ने दी शेयर बायबैक को मंजूरी
उधर इंडियामार्ट के बोर्ड ने शेयर बायबैक प्लान को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने गुरुवार को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी थी। बायबैक ऐसे समय में आ रहा है, जब कंपनी के मुनाफे में काफी उछाल दर्ज किया गया है। पहली तिमाही में इस नोएडा बेस्ड कंपनी का शुद्ध मुनाफा 77 फीसदी उछाल के साथ 83 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। अभी तक बायबैक की डेट, रिकॉर्ड डेट, टाइमलाइन और दूसरी जानकारियों के बारे में नहीं बताया गया है। शुक्रवार को इंडियामार्ट के शेयर में बंपर उछाल देखने को मिली। यह शेयर 7.61 फीसदी या 220.70 रुपये की बढ़त के साथ 3123 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…