यह खबर वेदांता समूह के मुखिया अनिल अग्रवाल ने खुद दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट में इसका खुलासा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है - मेरा विजन हमारे युवा भारत के सपनों को पूरा करना है। इस चिप में युवा भारत के सपनों की चाबी छुपी है.. हम भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लास का उत्पादन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमने पार्टनर्स भी तैयार किए हैं। हालांकि उन्होंने पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं किया है।
अनिल अग्रवाल इस पोस्ट में आगे लिखते हैं - भारत अपार संभावनाओं और अवसरों की भूमि है। अगर हमें भारत को सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लास का हब बनाना है तो हमें कई वेंचर्स की जरूरत होगी। हम इस क्षेत्र में आने और इन्वेस्ट करने के लिए फॉक्सकॉन और पूरी दुनिया का स्वागत करते हैं। हम आत्मनिर्भरता और इलेक्ट्रॉनिक्स के सपने को साकार करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए भारत सरकार के आभारी हैं। ये कदम हमें विकसित देश बनने में मदद करेंगे।
इस पोस्ट में अनिल अग्रवाल अपनी टीम का भी जिक्र करते हैं। वह कहते हैं, मुझे अपनी टीम पर गर्व है जिसने पिछले डेढ़ साल से उचित लोकेशन चयन करने, इलेक्ट्रॉनिक्स इको सिस्टम को डेवलप करने के लिए बेस्ट एक्सपर्ट्स और कंपनियों को हमारे साथ जोड़ने में बहुत मेहनत की है। मेरे लोग ही मेरी असली ताकत हैं...
उनका कहना है कि यह इंडिया का टाइम है। हमारे देश को एक और सिलिकॉन वैली बनाने से कोई नहीं रोक सकता। यह हमारे देश के लिए एक टर्निंग प्वाइंट है, जहां हम स्पीड और तत्परता के साथ ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए उत्पादन करेंगे...