हिंदुजा फैमिली की बढ़ी मुसीबत! स्टाफ की सैलरी से ज्यादा कुत्तों पर खर्च करने के आरोप, जानिए क्या है मामला
Updated on
19-06-2024 01:42 PM
नई दिल्ली: ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों पर घरेलू स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्होंने स्विट्जरलैंड में अपने विला पर घरेलू स्टाफ से बेहद कम सैलरी पर 15 से 18 घंटे तक काम कराया। रिपोर्ट के मुताबिक, इन आरोपों में शोषण और मानव तस्करी शामिल है। इसी के साथ ही दावा किया गया है कि भारत से आए नौकरों को कम वेतन दिया जाता था, उनसे लंबे समय तक काम कराया जाता था और उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे। इस मामले में स्विटजरलैंड में सोमवार से इन पर मानव तस्करी का ट्रायल शुरू हो गया है। सरकार के वकील ने दोषियों को कम से कम एक साल की सजा दिए जाने की मांग की है। बता दें कि हिंदुजा फैमिली ब्रिटेन से अपना कारोबार चलाती है। ये फैमिली दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है। हिंदुजा ब्रिटेन में सबसे धनी फैमिली बताई जाती है।
लगे हैं कई गंभीर आरोप
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य सरकारी वकील ने कोर्ट में आरोप लगाया है कि हिंदुजा अपने स्टाफ से ज्यादा अपने कुत्तों पर खर्च कर देते थे। इस मुकदमे ने परिवार द्वारा अपने कुत्ते पर कथित खर्च और अपने नौकरों की दैनिक मजदूरी के बीच भारी अंतर को उजागर किया है। अभियोजन पक्ष का दावा है कि हिंदुजा दंपत्ति ने अपने एक कर्मचारी को 18 घंटे के कार्यदिवस के लिए केवल सात स्विस फ़्रैंक (लगभग £6.19) का भुगतान किया, जबकि अपने पालतू कुत्ते पर सालाना 8,584 फ़्रैंक (£7,616) खर्च किए हैं। आरोप हैं कि विला में कर्मचारियों के लिए न तो काम के घंटे तय हैं और न ही उनकी साप्ताहिक छुट्टी का कोई समय है। स्टॉफ को नौकरी छोड़ने की इजाजत भी नहीं है। वहीं बिना परमीशन उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया जाता है।
आरोपों को किया खारिज
अभियोक्ता यवेस बर्टोसा ने अदालत में इस असमानता को उजागर किया, जबकि हिंदुजा के वकीलों ने तर्क दिया कि वेतन को कर्मचारियों को आवास और भोजन मिलने के संदर्भ में माना जाना चाहिए। उन्होंने लंबे समय तक काम करने के दावे को भी खारिज कर दिया। यह सुझाव देते हुए कि बच्चों के साथ फिल्म देखने जैसी गतिविधियों को काम के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए।
परिवार के समर्थन में गवाही
कुछ पूर्व नौकरों ने हिंदुजा परिवार के समर्थन में गवाही दी है और उन्हें दोस्ताना और सम्मानजनक नियोक्ता बताया है। हालांकि, पासपोर्ट जब्त करने और आवागमन की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने के आरोप गंभीर हैं और इन्हें मानव तस्करी माना जा सकता है।
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने परमाणु ऊर्जा के लिए बड़ा प्लान बनाया है। कंपनी की प्लानिंग अगले 23 वर्षों में लगभग 20 गीगावाट की…
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर…
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट गुरुवार को धड़ाम हो गई। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों को ज्यादा की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई…
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…