Select Date:

गलती से हुई मुलाकात और जिंदगी बदल गई, जानिए रेखा और राकेश झुनझुनवाला की पहली मुलाकात की कहानी

Updated on 28-11-2024 04:40 PM
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया। यह उनकी पत्नी रेखा के साथ उनकी साझेदारी की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। दरअसल, राकेश ने जो कंपनी 'रेअर एंटरप्राइजेज' (RaRe Enterprises) बनाई है वह पत्नी के नाम पर ही है। इन दोनों के बीच पहली मुलाकात गलती से हुई थी।

राकेश का रिश्ता किसी और के लिए आया था


राकेश झुनझुनवाला का रिश्ता रेखा की कज़िन के लिए आया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। रेखा से मुलाक़ात के बाद दोनों की ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई। एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली रेखा, जिनके पास गाड़ी, AC जैसी सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं थीं, एक ऐसे शख्स के साथ जीवन बिताने जा रही थीं, जिसके पास ये सब नहीं था। उन्होंने ईटी के साथ इंटरव्यू में कहा था "दरअसल, राकेश का विवाह प्रस्ताव मेरी चचेरी बहन के लिए था।"

उस समय संघर्ष कर रहे थे राकेश


राकेश, एक इनकम टैक्स ऑफिसर के बेटे थे। उस समय, शेयर बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। उनके पास न तो गाड़ी थी और न ही AC। लेकिन रेखा ने राकेश के सपनों और उनकी लगन में अपना भविष्य देखा। साल 1990 में बजट से पहले राकेश का एक बड़ा दांव सही साबित हुआ और उन्हें बड़ा मुनाफा हुआ। यहीं से उनकी सफलता का सफ़र शुरू हुआ।

हमेशा साथ रहीं रेखा


रेखा हमेशा उनके साथ रहीं। उनके हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया। रेअर एंटरप्राइजेज, जिसका नाम राकेश और रेखा के नाम के पहले दो अक्षरों से बना है, उनकी साझेदारी का प्रतीक है। राकेश का ज़्यादातर निवेश शेयर बाजार में था, लगभग 99% संपत्ति 45 लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियों में। रेखा को राकेश से एक बड़ा शेयर पोर्टफोलियो मिला, जिसमें सबसे ज़्यादा कीमत टाटा समूह की कंपनी टाइटन के शेयरों की है।

रेखा की पसंद अलग


राकेश, जिन्हें भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था, ने सिर्फ़ शेयर बाजार में निवेश करके 10 बिलियन डॉलर का साम्राज्य खड़ा किया। लेकिन रेखा अब रियल एस्टेट में भी निवेश कर रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने रियल एस्टेट में निवेश करना शुरू कर दिया है, हालांकि राकेश को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी।" उन्होंने आगे कहा, "उनके निधन के बाद, मुझे लगा कि ज़मीन-जायदाद में निवेश करना ज़रूरी है।"

कहां खरीदी प्रॉपर्टी


रेखा ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और चांदीवली में 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश ऑफिस स्पेस में किया है, जहां ड्यूश बैंक भी उनका किरायेदार है। उन्होंने वॉकेश्वर में मकान भी ख़रीदे हैं। राकेश और रेखा की एक बेटी निष्ठा है, जो 2004 में पैदा हुई थी। उनके जुड़वां बेटे आर्यमन और आर्यवीर 2009 में पैदा हुए थे। राकेश और रेखा की कहानी बताती है कि सच्ची साझेदारी सुख-सुविधाओं पर नहीं, बल्कि आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देने पर टिकी होती है। उनकी मुलाक़ात भले ही एक इत्तेफ़ाक़ थी, लेकिन उनका साथ बेहद ख़ास था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2025
क्लियर टाइटल इंश्योरेंस" (Clear Title Insurance) का मतलब है संपत्ति के स्वामित्व के मामले में किसी भी कानूनी समस्या या विवाद से बीमा सुरक्षा प्राप्त करना। यह एक प्रकार का बीमा है…
 10 May 2025
टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) है, जो एक खास समय या वर्षों अर्थात अवधि के लिए कवरेज प्रदान करता है। इस प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने…
 10 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद…
 10 May 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सर्विसेज शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। यह कंपनी सैटेलाइट के जरिए दुनिया के 100 से…
 10 May 2025
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक सुकूनदेह खबर आई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली सरकारी ऑयल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में काफी…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
Advertisement