ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाला शेयर, एक लाख के बना दिए 6 लाख रुपये, रोज लग रहा अपर सर्किट
Updated on
28-11-2024 04:36 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई शेयर ऐसे हैं जिन पर मार्केट की इस गिरावट का कोई असर नहीं पड़ा है। ये शेयर निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहे हैं। इन मल्टीबैगर शेयर ने बहुत कम समय में निवेशकों की रकम को कई गुना कर दिया है।
ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर का नाम एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd) है। यह शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। इसमें पिछले काफी समय से 2 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। गुरुवार को जहां शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई, वहीं यह शेयर इससे अछूता रहा। मार्केट की गिरावट के उलट इसमें 2 फीसदी की अपर सर्किट लगा।
कितनी है इसकी कीमत?
इस शेयर की कीमत 65.83 रुपये है। एक महीने पहले इसकी कीमत 44.39 रुपये थी। इसने इस एक महीने में निवेशकों को करीब 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह रिटर्न बताता है कि इसमें एक महीने से रोजाना अपर सर्किट लग रहा है। 65.83 रुपये इसके 52 हफ्ते की उच्चतम कीमत है।
दो महीने से कम समय में दोगुना रिटर्न
इस शेयर ने दो महीने से भी कम समय में निवेशकों को दोगुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। 7 अक्टूबर को इसके शेयर की कीमत 33 रुपये थी। अब 65.83 रुपये है। अगर आपने 7 अक्टूबर को इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज इनकी वैल्यू दोगुनी यानी दो लाख रुपये होती।
करा दिया 5 लाख का फायदा
इस शेयर ने 6 महीने में निवेशकों की बंपर रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इसकी कीमत 11 रुपये थी। इसने इन 6 महीनों में निवेशकों को 497 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इसे करीब 500 फीसदी मान सकते हैं।
अगर आपने 6 महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उन एक लाख रुपये की वैल्यू 6 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी एक लाख रुपये के निवेश पर मात्र 6 महीने में ही 5 लाख रुपये का फायदा।
क्या है कंपनी का काम?
यह कंपनी तंबाकू और उससे जुड़े प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है। इसमें सिगरेट, स्मोकिंग मिक्चर, चबाने वाला तंबाकू आदि शामिल हैं। कंपनी का कारोबार विदेशों में भी फैला हुआ है।
बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 7.97 करोड़ रुपये है। कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी अच्छी है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का रेवेन्यू 79.13 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही में 49.56 करोड़ रुपये था।
वहीं कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.84 करोड़ रुपये था। जबकि यह पिछली यानी पहली तिमाही में 4.54 करोड़ रुपये था।
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने परमाणु ऊर्जा के लिए बड़ा प्लान बनाया है। कंपनी की प्लानिंग अगले 23 वर्षों में लगभग 20 गीगावाट की…
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर…
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट गुरुवार को धड़ाम हो गई। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों को ज्यादा की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई…
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…