नई दिल्ली: पूरी दुनिया में भारत और भारतवंशियों का डंका बज रहा है। दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के शीर्ष पदों पर भारतीय या भारतवंशी बैठे हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न कंपनियों की स्थापना ऐसे लोगों ने की है जो भारत में पैदा हुआ हैं। यूनिकॉर्न ऐसी स्टार्टअप कंपनियों को कहा जाता है जिनका वैल्यूएशन एक अरब डॉलर से ज्यादा होता है। अमेरिका में जितनी यूनिकॉर्न कंपनियां हैं, उनमें से 44% ऐसी हैं जिनके फाउंडर का जन्म अमेरिका से बाहर हुआ है। 56 परसेंट कंपनियां ऐसी हैं जिनके फाउंडर अमेरिका में ही पैदा हुए हैं। अमेरिका की यूनिकॉर्न कंपनियों के सबसे ज्यादा फाउंडर भारत के हैं।