ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, घर खरीदने का है प्लान तो फटाफट करें अप्लाई
Updated on
15-07-2023 02:30 PM
नई दिल्ली: अगर आप मकान खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कई बैंक ऐसे हैं जो काफी कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं। हालांकि पहले की तुलना में होम लोन की ब्याज दरों में इजाफा हुआ है। दरअसल आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद से बैंकों ने भी होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाई हैं। यहां हम आपको ऐसे 5 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको काफी कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं। हालांकि आप लोन लेने से पहले एक बार बैंकों में ब्याज दरों के बारे में जानकारी जरूर कर लें।
ये दस्तावेज रखें तैयार
अगर आप होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं। इन दस्तावेजों में पहचान प्रमाण, आय प्रमाण, आयु प्रमाण: पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है। एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी। इसी के साथ बैंकिंग जानकारी, रिलेशनशिप प्रूफ और शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र मांगे जाते हैं।
इन बैंकों में मिल रहा सस्ता होम लोन
इस समय कई बैंकों में सस्ता होम लोन मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक न्यूनतम ब्याज दर 8.45 फीसदी और अधिकतम ब्याज दर 9.85 फीसदी पर होम लोन ऑफर कर रहा है। डसइंड बैंक न्यूनतम 8.5 फीसदी और अधिकतम 9.75 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का आरएलएलआर 9.30 फीसदी पर निर्धारित है। यह 8.6 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर और 10.3 फीसदी की अधिकतम दर पर होम लोन दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक का आरएलएलआर 9.25 फीसदी है। इसकी न्यूनतम ब्याज दर 8.6 फीसदी और अधिकतम 9.45 फीसदी है।
वहीं इंडियन बैंक का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 9.20 फीसदी है। इसकी न्यूनतम ब्याज दर 8.5 फीसदी और अधिकतम ब्याज दर 9.9 फीसदी है। बैंक की ब्याज दरों में बदलाव होता रहता है। ऐसे में आप लोन लेने से पहले एक बार संबंधित बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट या बैंक जाकर भी ब्याज के बारे में जानकारी जरूर कर लें।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…