वित्त मंत्रालय के अधिकारी चालू वित्त वर्ष में उनकी फंड आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) के अधिकारियों से भी मिलेंगे। भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में CPSEs, CPSUs, केंद्रीय सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों (CPFIs) और अन्य सरकारी संगठनों और तीन निजी कंपनियों द्वारा जारी किए गए बॉन्ड हैं। 2018 में लॉन्च होने के बाद इन संस्थानों ने 2019 से ETF प्लैटफॉर्म का उपयोग करके बॉन्ड जारी किया है और ₹33,400 करोड़ का डेट जुटाया है।