अलग-अलग मोर्चों पर चलेगी लड़ाई
आईडीएफ अगले एक साल तक विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग तरीकों से लड़ाई चलने की तैयारी कर रहा है। आईडीएफ को लगता है कि इस युद्ध के चौथे चरण तक पहुंचने के लिए एक साल का समय लगेगा। इसमें आखिरी चरण गाजा में एक नई सरकार का बनना होगा, जो हमास और ईरान के प्रभाव में ना हो।इजरायल का युद्ध लक्ष्य हमास को पूरी तरह से खत्म करना है। उसने बीते एक महीने से ज्यादा समय से लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमले किए हैं। इजरायली फोर्स का कहना है कि उसने हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर 14,000 से अधिक हमले किए हैं। जिनमें हमास के वरिष्ठ कमांडरों सहित कई अहम लड़ाके मारे गए हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी को उत्तर और दक्षिण के बीच बांटने में भी सफलता हासिल कर ली है।
आईडीएफ के गाजा शहर में पहुंच जाने के बावजूद रक्षा विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि गाजा पर नियंत्रण कर लेने से इजरायल की सेना अभी बहुत दूर है। इजरायली सेना को खासतौर से अभी गाजा में फैली सुरंगों के जाल से पार पाना है। जिसे इस लड़ाई में इजरायल के लिए सबसे मुश्किल काम माना जा रहा है। इस लड़ाई के लंबा खिंचने की बात रक्षा विशेषज्ञ भी कह रहे हैं। अब नई रिपोर्ट में भी युद्ध के एक साल तक चलने की बात कही गई है।