करेंसी नोट (Currency note) इन दिनों खूब चर्चा में है। दो हजार रुपये के नोटों के चलन से हटाने से लेकर कुछ नोटों के नंबरों के बीच स्टार लगने तक। इस बारे में सोशल मीडिया पर भी खूब खबरें चल रही हैं। इसी बीच कुछ लोगों ने यह खबर फैला दी कि कुछ नोटों के नंबरों के बीच स्टार लगे हैं। यह वैध नहीं है। बस, इसी से हो गया हंगामा।
करेंसी नोटों के नंबरों के बीच स्टार की खबरों के बाद बीते गुरुवार की शाम रिजर्व बैंक की तरफ से एक सरकुलर जारी किया गया। इसमें बताया गया कि ये नोट किसी भी दूसरे वैध नोट के ही समान हैं। मतलब कि यह नोट सब जगह चलेगी, धड़ल्ले से चलेगी। कोई बैंक इसे लेने से इंकार नहीं करेगा। कोई दुकानदार भी इसे लेने से इंकार नहीं कर सकता है।