नई दिल्ली: दुनिया के टॉप रईसों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा। वॉरेन बफेट (Warren Buffett) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को छोड़कर बाकी सभी अमीरों की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखने को मिली। इन अमीरों को नेटवर्थ एक झटके में 43 अरब डॉलर यानी 35,27,13,95,00,000 रुपये कम हो गई। सबसे ज्यादा झटका दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) को लगा। मस्क की नेटवर्थ में 20.3 अरब डॉलर की गिरावट आई। इसी तरह जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को 5.32 अरब डॉलर का फटका लगा जबकि मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के 4.70 अरब डॉलर स्वाहा हो गए। लेकिन बफे की नेटवर्थ में 1.25 अरब डॉलर और अंबानी की नेटवर्थ में 1.19 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। टॉप 15 अरबपतियों में केवल तीन रईसों की नेटवर्थ गुरुवार को बढ़ी।