ब्लैकरॉक भारत में तेजी से बढ़ते वित्तीय बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्ज करना चाहती है। कंपनी ने 2008 में भारत में एंट्री मारी थी। कंपनी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज सहित कई तरह के इनवेस्टमेंट सॉल्यूशंस देती है। कंपनी संस्थागत और खुदरा दोनों तरह के ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है। इसके मुंबई, गुड़गांव और बेंगलुरु में ऑफिस हैं। पिछले साल जुलाई में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने एक जॉइंट वेंचर की घोषणा की थी। कंपनी की योजना डिजिटल फर्स्ट एसेट मैनेजर लॉन्च करने की है।