भारत आ रहा जहाज बस शुरुआत है... हूतियो ने इजरायल के जहाजों को लेकर किया खौफनाक ऐलान, लाल सागर में बढ़ा खतरा
Updated on
21-11-2023 12:58 PM
तेल अवीव: यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को लाल सागर में एक जहाज को हाईजैक कर लिया। जहाज तुर्की से भारत आ रहा था। हूतियों का कहना है कि यह जहाज इजरायल का था। जहाज के हाईजैक के बाद हूतियों ने कहा है कि इजरायली जहाज उनके वैध लक्ष्य हैं। इस धमकी से इजरायल-हमास युद्ध का एक नया अध्याय शुरू हो सकता है। इसके अलावा लाल सागर के दूसरे जहाजों पर भी खतरा बना हुआ है। रविवार को जिस जहाज का अपहरण किया गया उसका नाम गैलेक्सी लीडर है। इस पर मौजूद अलग-अलग देशों के 25 क्रू मेंबर को बंधक बना लिया गया।
युद्ध की शुरुआत के बाद से ही यमन के हूती विद्रोही इजरायल के विरोध में हैं। हूतियों ने कई बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन इजरायल के दक्षिणी शहर इलियट पर दागे। हालांकि इजरायली एयर डिफेंस ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। हूती हमलों के कारण इजरायल का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम एरो-3 भी इस युद्ध में पहली बार एक्टिव हो गया। हूतियों ने कहा है कि वह हमास के साथ हैं। इसी तरह लेबनान, सीरिया और इराक में ईरान समर्थित आतंकी संगठन भी इजरायल पर हमला कर रहे हैं।
इजरायली जहाज हमारे टार्गेट
हूती सेना के अधिकारी मेजर जनरल अली अल-मोशकी ने संगठन के अल मसीरा टीवी स्टेशन को बताया, 'इजरायली जहाज कही भी हमारे वैध लक्ष्य हैं। हम कार्रवाई से संकोच नहीं करेंगे।' लाल सागर दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक मार्गों में से एक है। लाल सागर की शुरुआत में ही बाब अल-मंडब जलडमरूमध्य है जो एक चोकपॉइंट है। इस क्षेत्र में जहाजों के लिए हूती विद्रोहियों की ओर से खतरा बढ़ गया है। गैलेक्सी लीडर जहाज पर बहामा का झंडा लगा था, जिसे एक जापानी कंपनी ने लीज पर ले रखा है। ब्रिटेन की कंपनी के पास इसका मालिकाना हक है, जिसमें इजरायली बिजनेसमैन की हिस्सेदारी है।
अभी तो बस शुरुआत है...
हूतियों का कहना है कि इजरायल के गाजा पर हमले के प्रतिशोध के रूप में उन्होंने इस जहाज को हाईजै किया था। रविवार को हूती प्रवक्ता ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। समुद्री सुरक्षा कंपनी एंब्रे ने कहा कि उसे पता चला है कि विद्रोही हेलीकॉप्टर से जहाज पर चढ़े थे। ईरान ने भी एक जहाज पर कब्जे के लिए कुछ इसी तरह मिशन का इस्तेमाल किया था। बाद में हूती विद्रोहियों की ओर से वीडियो जारी किया गया, जिसमें दिख रहा था कि आखिर जहाज को कैसे हाईजैक किया गया।
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच विद्रोही चाइना पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…