Select Date:

एक्सप्रेसवे पर जितना चलेंगे उतना कटेगा टोल, लेकिन एक प्राइवेट टेंशन जो हर कार वाले को कर रही परेशान

Updated on 26-07-2023 03:58 PM

नई दिल्ली : 'देशभर में हाईवेज पर कोई टोल प्लाजा दिखाई नहीं देगा। सब हटने जा रहे हैं। इससे लोगों को हाईवे पर जाम से मुक्ति मिलेगी। सरकार अब जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम लाने पर विचार कर रही हैं। हम 6 महीने में नई टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे।' सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में यह बात कही थी। वैसे फास्टैग (Fastag) के स्थान पर जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम (GPS based Toll System) लाने की बात काफी समय से कही जा रही है। यह सिस्टम कब आएगा और हाईवेज से टोल प्लाजा कब हटेंगे, यह तो पता नहीं। लेकिन जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम को लेकर चिंताएं जरूर उठनी शुरू हो गई है।


उठ रहीं प्राइवेसी से जुड़ी चिंताएं

सरकार स्मूद पेमेंट्स और नेशनल हाईवेज पर जाम खत्म करने के उद्देश्य से जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम लाना चाहती है। इस सिस्टम पर अब प्राइवेसी को लेकर चिंताएं उठ रही हैं। इससे इस सिस्टम की लॉन्चिंग में देरी हो रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रातलय (MoRTH) के अधिकारी प्रपोज्ड टोल सिस्टम से जुड़ी प्राइवेसी संबंधी चिताओं से निपटने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। वे इस जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम को लागू करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम सहित मौजूदा कानूनों में संभावित संशोधनों पर कानूनी सलाह भी ले रहे हैं। मामले से जुड़े दो लोगों ने यह जानकारी दी।
 

कैसे काम करेगा यह सिस्टम?

जीपीएस-बेस्ड टोल सिस्टम फास्टैग की जगह लेगा। इससे हाईवेज पर टोल प्लाजा की भूमिका समाप्त हो जाएगी। क्योंकि यह जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम गाड़ी की लोकेशन के हिसाब से टैक्स वसूल लेगा। इस नए सिस्टम को लागू करने के लिए हाईवेज की जियो-फेंसिंग करने की जरूरत होगी। इसके बाद ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) या रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का यूज किया जा सकेगा। जीपीएस या आरएफआईडी एक वर्चुअल जियोग्राफिक बाउंड्री बनाएंगे। जब भी कोई मोबाइल डिवाइस इस एरिया में आएगा या वापस जाएगा तो सॉफ्टवेयर में पता चल जाएगा।
 

व्हीकल्स में पड़ेगी ट्रैकिंग डिवाइस की जरूरत

इस जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम को लागू करने के लिए वाहनों में एक ट्रैकिंग डिवाइस की जरूरत होगी, जिससे वाहन के मूवमेंट को मॉनीटर किया जा सके। हाईवे से बाहर निकलने पर आपके द्वारा तय की गई दूरी के आधार पर टोल वसूला जाएगा। इससे वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। ट्रैकिंग सिस्टम से टोल की कैलकुलेशन हो जाएगी। इस सिस्टम के तहत लोगों को खुद को और अपने वाहनों को रजिस्टर करना होगा। साथ ही बैंक अकाउंट को सिस्टम से लिंक करना होगा।
 

मोटर व्हीकल एक्ट में करना पड़ सकता है संशोधन

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, 'सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नेशन हाईवे फीस (रेट्स का निर्धारण और कलेक्शन) रूल्स 2008 में संशोधन किया है। इससे नेशनल हाईवेज पर व्हीकल द्वारा तय की गई दूरी के आधार पर टोल वसूलने की अनुमति मिलती है। इससे जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम शुरू किया जा सकेगा। लेकिन इस सिस्टम को लाने से पहले टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ रोड्स को अपग्रेड करने के लिए काफी काम करना होगा। इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन की जरूरत पड़ सकती है। साथ ही प्राइवेसी से जुड़े मुद्दे को भी दूर किया जाना है। इसलिए देश के हाईवेज से टोल प्लाजा को खत्म करने वाले इस सिस्टम को आने में अभी वक्त लग सकता है।'

 

किस तरह तय होगा टोल?

टोलिंग का मौजूदा सिस्टम रोड़ पर तय की गई फिक्स्ड दूरी पर बेस्ड है। नया सिस्टम हाईवे पर आपकी वास्तविक दूरी और समय को कवर करेगा। जीपीएस बेस्ड सिस्टम में व्हीकल के वास्तविक आकार और वजन के हिसाब से टोल तय किया जाएगा। आईडिया यह है कि एक व्हीकल हाईवे पर कितनी जगह लेता है और सड़क पर कितना वजन डालता है, उसके आधार पर टोल लिया जाए।
 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
 06 May 2025
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
 29 April 2025
नई दिल्‍ली: भारत में आजकल फटाफट सामान पहुंचाने की होड़ है। आप 10 मिनट से भी कम समय में किराने का सामान, स्नैक्स और यहां तक कि पालतू जानवरों का…
 29 April 2025
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
 29 April 2025
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट में काफी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। इस बीच देश की सबसे…
 29 April 2025
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
 29 April 2025
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में इसमें 400 अंक से अधिक तेजी आ…
Advertisement