नई दिल्ली : 'देशभर में हाईवेज पर कोई टोल प्लाजा दिखाई नहीं देगा। सब हटने जा रहे हैं। इससे लोगों को हाईवे पर जाम से मुक्ति मिलेगी। सरकार अब जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम लाने पर विचार कर रही हैं। हम 6 महीने में नई टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे।' सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में यह बात कही थी। वैसे फास्टैग (Fastag) के स्थान पर जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम (GPS based Toll System) लाने की बात काफी समय से कही जा रही है। यह सिस्टम कब आएगा और हाईवेज से टोल प्लाजा कब हटेंगे, यह तो पता नहीं। लेकिन जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम को लेकर चिंताएं जरूर उठनी शुरू हो गई है।