नए साल में अस्थिरता दिखा सकता है बाजार, लेकिन टिके रहने वाले फायदे में रहेंगे
Updated on
30-12-2024 02:53 PM
साल 2020 से 2024 के कोविड के बाद के दौर को शेयर बाजार के लिए T20 मुकाबले जैसा माना जा सकता है। इस दौरान स्मॉल कैप्स ने साढ़े 5 गुना, मिडकैप्स ने पांच गुना और सेंसेक्स ने तीन गुना रिटर्न दिया। ऐसा कमाल कभी-कभार ही होता है। लेकिन, आमतौर पर निवेशक पिछले रिटर्न को देखकर प्रभावित हो जाते हैं। इस समय भी तमाम निवेशक 2025 से बहुत उम्मीदें लगाए बैठे हैं। हालांकि जैसा लग रहा है उसके हिसाब से नया साल T20 के बजाय टेस्ट मैच जैसा हो सकता है। 2025 में निवेशकों को स्लॉग शॉट्स के बजाय संभलकर खेलना चाहिए।
लार्ज कैप्स से उम्मीद
कई निवेशकों ने पिछले चार बरसों में बिना सोचे-समझे शेयर चुने और उन पर मुनाफा भी कमाया। ऐसे लोग खुद को भाग्यशाली मानते हैं, लेकिन नया साल इनके लिए कठिन साबित हो सकता है। हालांकि यह भी कहा जा सकता है कि 2025 के आखिर तक इक्विटी बेहतर स्थिति में हो सकता है। गोल्ड, सिल्वर, रियल एस्टेट और फिक्स्ड इनकम की तुलना में मार्केट में सोच-विचार कर लगाया गया पैसा अब भी बेहतर रिटर्न दे सकता है। पिछले पांच बरसों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्मॉल और मिडकैप्स इस साल मुश्किलों से गुजर सकते हैं। इनके मुकाबले लार्ज कैप्स बेहतर परफॉर्म करेंगे।
ट्रंप का असर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों की वजह से अस्थिरता बढ़ सकती है। उनकी अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी के चलते पूरी दुनिया में टैरिफ बढ़ने की संभावना है। इससे विदेशी निवेश पर बुरा असर पड़ सकता है। टैरिफ बढ़ने से महंगाई भी बढ़ सकती है। चूंकि भारत एक्सपोर्ट के मामले में अमेरिका पर बहुत निर्भर नहीं है, तो हम पर थोड़े समय के लिए मिला-जुला असर पड़ सकता है। लेकिन, लंबे वक्त की बात करें तो हमारे लिए यह सकारात्मक साबित हो सकता है।
US जा रहे निवेशक
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) अभी भारत से पैसे निकालने के मूड में हैं। पहले माना जा रहा था कि वे हिंदुस्तान से अपना निवेश हटाकर चीन में पैसा लगा रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है। विदेशी निवेशकों को अमेरिका में ज्यादा आकर्षक संभावना दिख रही है। वहां वे 4.70% पर 10 साल के लिए ट्रेजरी (गवर्नमेंट बॉन्ड) में इन्वेस्ट कर सकते हैं। ट्रेजरी पेपर रिस्क फ्री होते हैं और करंसी में आने वाले उतार-चढ़ावों का इन पर असर नहीं पड़ता।
वापसी होगी
हालांकि, विदेशी निवेशकों को भारत आखिरकार लौटना होगा। धीरे-धीरे भारत एक अलग asset class के रूप में उभर रहा है। इसे अब चीन, ताइवान, रूस, ब्राजील और दूसरी उभरती अर्थव्यवस्थाओं से अलग देखा जा रहा है। CNBC USA ने इसी 20 दिसंबर को एक शो दिखाया, जिसमें भारत को 'परफेक्ट इमर्जिंग मार्केट' कहा गया। अमेरिका के कई बड़े ETF मैनेजर भारत का दौरा कर रहे हैं ताकि यहां निवेश के मौकों को समझ सकें। शो में वक्ताओं का कहना था कि भारत के पास बिल्कुल सही डेमोग्राफी, बड़ी आबादी, बहुत बड़ा उपभोक्ता बाजार, GDP की तेज रफ्तार, पारदर्शी वित्तीय बाजार और राजनीतिक स्थिरता है। ग्रोथ और निवेशकों के भरोसे के लिए यह बहुत सही माहौल है।
ई-कॉमर्स से उम्मीद
भारत की ई-कॉमर्स कंपनियां अब विदेशी निवेशकों के रडार पर हैं। हम सभी जानते हैं कि जोमैटो, स्विगी, पेटीएम, पॉलिसी बाजार, नौकरी डॉट कॉम जैसी नए दौर की ई-कॉमर्स कंपनियां किस तरह उपभोक्ताओं के व्यवहार को बदल रही हैं। अगले एक दशक में ये कंपनियां आसानी से पांच गुना से लेकर 20 गुना तक हो सकती हैं। यह बहुत बड़ी ग्रोथ है और दुनिया में इसकी दूसरी मिसाल नहीं मिल सकती। इनोवेशन और ई-कॉमर्स पर आधारित कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पिछले 6 महीने के प्रदर्शन को देखा जा सकता है :
निवेशकों को ऑटोमेशन और रोबॉटिक्स पर भी ध्यान देना चाहिए। हम चीन या अमेरिका जितने रोबॉट नहीं बनाते, लेकिन हर रोबॉट के लिए इंजिनियरिंग और स्पेशल पार्ट्स की जरूरत होती है। भारत की कई कंपनियां यह काम करती हैं। औद्योगिक क्रांति के बाद अगली बड़ी क्रांति आर्टिफिशल इंटेलिजेंस है। ब्रिटिश शासन के कारण भारत औद्योगिक क्रांति में पिछड़ गया था। हम करीब 200 साल इससे दूर रहे। हालांकि AI क्रांति के वक्त हमारा देश बहुत हद तक केंद्र में है। भारत का डिजिटल इकोसिस्टम मजबूत है। भारतीय आईटी कंपनियां AI में भागीदारी के लिए तैयार हो रही हैं। निवेशकों के लिए यह बेहतरीन मौका है।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…