अडानी का पीछा नहीं छोड़ रहा हिंडनबर्ग का भूत, अब अपनी इस दुकान को समेट रहे हैं गौतम अडानी!
Updated on
10-07-2023 02:27 PM
नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने जब से अडानी समूह (Adani Group) को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की, उसके बाद से ही अडानी समूह में ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं। अडानी की कंपनी मुश्किल में घिरती जा रही है। कंपनी कई कारोबार से अपने हाथ समेट रही हैं। जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग ने अडानी समूह को लेकर खुलासा किया, जिसके बाद से गौतम अडानी और उनकी कंपनी को एक के बाद एक झटके लगे रहे हैं। अब इसका असर उनके 10 साल पुराने कारोबार पर भी दिखने लगा है। अडानी इस कारोबार को समेटने का मूड बना रहे हैं।
दरअसल गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर से अपना कारोबार समेटने की तैयारी कर रहा है। अडानी समूह की 10 साल पुरानी कंपनी अडानी कैपिटल ( Adani Capital) को बेचने की तैयारी हो रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी नॉन कोर बिजनेस को समेटने की तैयारी में है और अपना पूरा फोकस मेन कारोबार पर लगाना चाहती है। इसी के तहत अडानी कैपिटल को बेचने की तैयारी हो रही है।
विदेशी कंपनियों कतार में
अडानी की इस कंपनी को खरीदने के लिए कई विदेशी कंपनियां कतार में है। रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल, कार्लाइल ग्रुप और सेर्बेरस कैपिटल मैनेजमेंट गौतम अडानी की इस दस साल पुरानी कंपनी को खरीदने की होड़ सबसे आगे चल रही है। अडानी के इस शैडो बैंक अडानी कैपिटल को खरीदने के लिए विदेशी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। अगले कुछ हफ्तों में बोलियां लगाने की तैयारी हो रही है।
क्यों बेच रहे हैं कंपनी
रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप अपने इस शैडो बैंक को इसलिए बेचना चाहता है क्योंकि वो ऐसे गैर-प्रमुख बिजनेस से बाहर निकवकर अपना पूरा फोकस मेन कारोबार पर लगाना चाहता है। अडानी खासकर उन बिजनेस से बाहर निकलना चाहता है जिनसे उन्हें कुछ खास प्रॉफिट नहीं हुआ है। इस 2000 करोड़ की कंपनी को बेचने फंड जुटा लेगी, जो मेन कारोबार को बढ़ाने में मददगार होगा। अडानी की इस कंपनी की कमान पूर्व लेहमैन ब्रदर्स और मैक्वेरी निवेश बैंकर गौरव गुप्ता कर रहे हैं।
अडानी कैपिटल का काम
अडानी की कंपनी अडानी कैपिटल फार्म इक्विपमेंट लोन, कमर्शियल व्हीकल लोन, बिजनेस लोन और सप्लाई चेन फाइनेंस के तौर पर काम करती है। कंपनी एक यूनिट हाउसिंग फाइनेंस के तौर पर काम करती है।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…