रामोजी फिल्म सिटी
रामोजी राव हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक हैं। यह फिल्म सिटी 1666 एकड़ में फैली हुई है। यहां कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इसे देखने के लिए हर दिन दुनिया भर से 1 लाख से ज्यादा लोग आते हैं। स्थिति यह है कि कोई भी टूरिस्ट हैदराबाद जाए और रामोजी फिल्म सिटी नहीं जाए तो उनकी यात्रा अधूरी मानी जाती है। इस फिल्म सिटी से होने वाली कमाई रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को जाती है। इसका टिकट का दाम तो 1350 रुपये प्रति व्यक्ति है। लेकिन वहां टिकटों पर कई तरह के ऑफर भी मिलते रहते हैं।
ईटीवी नेटवर्क
ईटीवी नेटवर्क तेलुगु समाचार और मनोरंजन चैनलों का एक समूह है। इसके अध्यक्ष रामोजी राव हैं। ईटीवी की कई शाखाएं भी हैं जो ईटीवी तेलुगु, ईटीवी प्लस, ईटीवी सिनेमा, ईटीवी आंध्र प्रदेश, ईटीवी तेलंगाना, ईटीवी अभिरुचि, ईटीवी लाइफ जैसे विभिन्न क्षेत्रों को कवर करती हैं।
ईनाडु अखबार
रामोजी ने कोई भी अवसर अपने हाथ से जाने नहीं दिया और 10 अगस्त 1974 को विशाखापत्तनम के पास स्थित एक छोटे से गाँव नक्कावनिपालेम से इनाडु (Inadu) नाम से अपना समाचार पत्र प्रकाशन शुरू किया। बाद में इनाडु का नाम बदलकर ईनाडु (Eenadu) कर दिया गया और आज यह लोगों के बीच प्रचलित है क्योंकि यह ज्यादातर स्थानीय समाचारों पर केंद्रित है।
डॉल्फिन ग्रुप ऑफ़ होटल्स
यह ग्रुप हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में भी पकड़ रखता है। यह है डॉल्फिन ग्रुप ऑफ़ होटल्स। इसके निदेशक और संस्थापक रामोजी राव ही थे। इस वेंचर की स्थापना उन्होंने 02 मार्च 1971 को की थी। यह राज्य का पहला 4-सितारा होटल था, जिसकी स्थापना एक प्राइवेट लिमिटेड होटल की श्रेणी में हुई थी।
फिल्म प्रोडक्शन
जिनके पास अपनी पूरी की पूरी फिल्म सिटी हो, वह फिल्में नहीं बनाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। जी हां, रामोजी का उषाकिरण मूवीज नाम का एक प्रोडक्शन हाउस है। यह प्रोडक्शन हाउस ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्में बना चुका है।