नई दिल्ली: अमेरिका में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में एक साल में सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। मंगलवार को यह चार सेंट की तेजी के साथ 3.64 डॉलर प्रति गैलन पर पहुंच गई। यह सात जून, 2022 के बाद पेट्रोल की कीमत में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है। हालांकि पिछले साल की तुलना में देश में पेट्रोल की कीमत अब भी काफी कम है। पिछले साल यह पांच डॉलर प्रति गैलन पर पहुंच गई थी। कच्चे तेल की कीमत में तेजी के कारण इसकी रिटेल कीमत में तेजी आई है। कच्चा तेल तीन महीने के टॉप पर चला गया है। यूक्रेन के पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर रूसी हमले के बाद सभी तरह की कमोडिटीज की कीमत में तेजी आई है। एक हफ्ते में पेट्रोल की कीमत में आठ सेंट से अधिक तेजी आई है। जानकारों का कहना है कि ओपेक और रूस के प्रॉडक्शन में गिरावट और भारी गर्मी के कारण पेट्रोल की कीमत में तेजी आई है।