कर्नाटक का 254214 लाख रुपये, महाराष्ट्र का 30453.66 लाख रुपये, गुजरात का 25165.11 लाख रुपये, तेलंगाना का 22473.79 लाख रुपये, तमिलनाडु का 17936.39 लाख रुपये और गोवा का 9755.24 लाख रुपये की रॉयल्टी बकाया थी। उत्तर प्रदेश का 2452.32 लाख रुपये का बकाया था। इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि झारखंड के पास देश में कोयले का सबसे बड़ा भंडार है लेकिन बिजली की उपलब्धता के मामले में यह सबसे नीचे स्थित पांच राज्यों में शामिल है।