रायपुर । अम्बेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण कर गर्मी के मौसम में मरीजों को राहत देने के लिए विभिन्न वार्डों और ओपीडी में लगाए गए पंखे, कूलर,एसी एवं डक्ट कूलिंग सिस्टम की व्यवस्था देखी। उन्होंने मेंटेनेंस विभाग को निर्देश दिया कि पुराने एवं खराब हो चुके पंखों और कूलरों की मरम्मत जल्द से जल्द करें। जिन- जिन विभागों तथा वार्डों में पंखे, एसी एवं कूलर की शिकायतें आ रही हैं, उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटर कूलरों की जांच तथा जल आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वार्डों तथा ओपीडी से लगे बाथरूम के नल जो खराब हो गए हैं, उनको अतिशीघ्र सुधारने को कहा ताकि अनावश्यक जल की हानि को रोका जा सके। मेंटेनेस विभाग के कर्मचारियों ने बताया की ग्राउंड फ्लोर के ट्रामा तथा इमर्जेंसी वार्ड में नये एसी लग गए हैं। अधीक्षक ने मेंटेनेस विभाग को निर्देशित किया कि वर्तमान में अस्पताल में चल रहे मेंटेनेस के कार्यों में तेजी लायी जाए।
डॉ. सोनकर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल तथा मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।