अम्बिकापुर। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों का शुभारंभ किया। जिले के ग्राम पंचायत कंठी में जिला स्तरीय अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई।
शुरुआत के पहले दिन ही अटल डिजिटल सुविधा का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है, ठाकुर प्रसाद वृद्धा पेंशन एवं राजकुमारी ने महतारी वंदन योजना की राशि को अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से निकाली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भू जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों को जल संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया।
इस अवसर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, कलेक्टर विलास भोसकर,जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल जिला पंचायत सदस्य पायल सिंह तोमर, जनपद अध्यक्ष विक्रम सोनपाकरे, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, सरपंच ज्योति सिंह पैकरा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतों को अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से जोड़ा गया है जिससे ग्रामीणों को अब बहुत सारी सुविधाएं ग्राम पंचायत में ही एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी। ग्रामीण अपने खाते से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे, अपने खाते से किसी अन्य के खाते में पैसे भेज सकेंगे, बिजली-पानी बिल का भुगतान कर सकेंगे तथा पेंशन-बीमा जैसी अनेक सुविधाओं का लाभ अपने पंचायतों में ही ले सकेंगे। अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के सेवा प्रदाताओं और सरपंचों के बीच पहले ही एमओयू हो चुका था। इन सुविधा केंद्रों के आरंभ होने से ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। गांव में ही उन्हें विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा था कि पंचायतों में वित्तीय सुविधा को बढ़ावा देने के लिए अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र एक मील का पत्थर साबित होगा। इनसे निश्चित ही एक ही स्थान पर रेलवे टिकट बुकिंग, छात्रवृत्ति, पेंशन और महतारी वंदन योजना की राशि आहरण की सुविधा ग्राम पंचायतों में ही उपलब्ध होगी।
ग्राम पंचायत कंठी की सरपंच ज्योति सिंह पैकरा ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में अटल डीजिटल सुविधा केंन्द्र खोला गया है। इससे हमारे महिलाओं को बहुत सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि गांव में बैंक नहीं है बैंकिंग कार्य के लिए उनको अम्बिकापुर जाना नहीं पड़ता था। अब ग्राम पंचायत में डिजिटल सुविधा केंद्र होने से आवास का पैसा,पेंशन, महतारी वंदन का पैसा गांव में मिल जाएगा। इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंचायती राज दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 71 ग्राम पंचायत में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों का शुभारंभ किया गया है। इसमें नागरिकों को जो मूलभूत कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा है वह उनके ग्राम पंचायत में मिलेगी उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जोभी राशि उनके खाते में आती है, अब उनको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, वे इन पंचायतों में ही कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपनी नगद राशि प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आज मोर गांव,मोर जल महाअभियान का शुभारंभ किया गया है इसके तहत भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत को आवश्यक संरचनाएं निर्मित किए जएगेहै उसके लिए भी निर्देश दिया गया है और इसके लिए हम सभी अच्छे से प्रयास करेंगे जिससे जिले का भू जल स्तर अच्छे से बढ़या जा सके। शासन की इस पहल से डिजिटल इंडिया और ग्रामीण समावेशी विकास की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित होगा, जिससे गांवों में सुगमता से सुविधाएं उपलब्ध होंगी और ग्रामीण जीवन में परिवर्तन आएगा।