रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और जल्द गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने जिले में भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर तहसील में राजस्व विभाग के सहयोग से खाली जमीन ढूंढकर उसका नक्शा-खसरा संबंधी इत्यादि प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द भवन निर्माण करने निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जहां जमीन न हो, वहां स्कूल या सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी संचालित करना सुनिश्चित करें।
शहर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सिंह ने नए कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुराने कॉम्प्लेक्स जहां पार्किंग में दुकान संचालित हो रही हो, उनपर कार्रवाई कर हटाया जाए।
उन्होंने शादी-ब्याह के दौरान मैरिज पैलेस, ढाबा के बाहर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों पर जुर्माने और जब्ती की कार्रवाई करने कहा। उन्होंने कहा कि सड़क पर लटकते-फटे फ्लेक्स को हटाने के जिम्मेदारी संबंधित नगर निगम जोन के अधिकारी और नगर पालिका के सीएमओ की होगी।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने समस्त जोन के कमिश्नर और सीएमओ को निर्देशित किया कि बाजार में सफेद मार्किंग करें और उसके बाहर वाहन रखे जाने पर चालकों पर कड़ी कार्रवाई करें। दुकान का सामान सड़क पर न रखा जाएं। वाहनों को मल्टीलेवल पार्किंग में रखना सुनिश्चित कराएं।
बैठक में नगर निगम आयुक्त विश्वदीप समेत जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।