मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार में यह तेजी आई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब दो फीसदी ऊपर आया। एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.64 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 38,636.36 अंक पर था। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.05 अंक या 0.57 फीसदी के लाभ के साथ ही 11,436.65 अंक पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर तकनीक से जुड़ी कंपनियों एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, टाइटन, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों को नुकसान हुआ।