मुंबई । मुम्बई शेयर
बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला। बाजार में यह बढ़त दुनिया भर से मिले सकारात्मक
संकेतों के साथ ही विदेशी मुद्रा का प्रवाह जारी रहने से आई है। कारोबार की शुरुआत
में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स217.77 अंक करीब 0.57 फीसदी बढ़कर
38,746.09 अंक जबकि एनएसई का निफ्टी 63.60 अंक तकरीबन 0.56 फीसदी बढ़कर 11,448.95 अंक
पर पहुंच गया।
स्टेट बैंक का शेयर सबसे अधिक दो फीसदी बढ़ा। इसके अलावा एल एण्ड टी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, आईसीआईसीआई बैंक, सन फर्मा, एक्सिस बैंक, आईटीसी और बजाज आटो के शेयरों में तेजी रही। वहीं इसके विपरीत एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, कोटक बैंक और इन्फोसिस के शेयर नीचे आये। जानकारों के मुताबिक घरेलू दुनिया भर के बाजारों से मिले संकेतों से घरेलू बाजार को भी बल मिला है।