नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी फॉर्च्यूनर का स्पेशल एडिशन प्रस्तुत किया है। कंपनी की डीलरशिप पर इस स्पेशल टोयोटा फॉर्च्यूनर की बुकिंग शुरू कर दी गई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी को सिर्फ डीजल इंजन और दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत 34.98 लाख और 36.88 लाख रुपये है। फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन को टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट (टीआरडी) ने डिजाइन किया है। फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले टीआरडी एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर भी दिए गए हैं।स्पेशल एडिशन मॉडल पर टीआरडी बैजिंग और रग्ड चारकोल ब्लैक आर18 अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ड्यूल-टोन रूफ और पर्ल वाइट ड्यूल-टोन कलर स्कीम इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं। इसके अलावा फॉर्च्यूनर टीआरडी में एलईडी डीआरएल के साथ बाय-बीम एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प्स, रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल्स और विंडो बेल्टलाइन दी गई है। फॉर्च्यूनर के रेग्युलर मॉडल के मुकाबले फॉर्च्यूनर टीआरडी में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट और 360 पैनोरमिक व्यू मॉनिटर मिलते हैं। इसके अलावा एसयूवी में नेविगेशन टर्न डिस्प्ले के साथ बड़ा टीएफटी मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, 8-वे ड्राइवर ऐंड पैसेंजर पावर सीट, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग वील माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन में 2.8-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन है, जो 177पीएस की पावर और 450 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी 2-वील ड्राइव और 4-वील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है। सेफ्टी की बात करें, जो टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन में 7 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, दूसरी लाइन में सोफीक्स और टीथर ऐंकर, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, इमर्जेंसी ब्रेक सिग्नल और इमर्जेंसी अनलॉक के साथ स्पीड ऑटो लॉक जैसे फीचर दिए गए हैं।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…