सोलर पावर सोल्यूशन प्रोवाइडर इस कंपनी का आएगा आईपीओ, जानें लेटेस्ट डेवलपमेंट
Updated on
24-06-2023 09:51 PM
नई दिल्ली: क्लीन एनर्जी (Clean Energy) का मांग दिनों दिन बढ़ ही रही है। उसमें भी सोलर पावर (Solar Power) की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। तभी तो सोलर पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को इन दिनों खूब कारोबार मिल रहा है। इस सेक्टर का लाभ आप भी उठाना चाहते हैं तो आपके लिए अवसर आने वाला है। दरअसल, सोलर सर्विस प्रोवाइडर ओरियाना पावर (Oriana Power) का आईपीओ आने वाला है। कंपनी ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए एनएसई इमर्ज के पास अपना ड्राफ्ट रैड हैरिंग प्रोस्पैक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है।
कितने शेयर जारी करने की योजना
कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस आईपीओ में 50.55 लाख इक्विटी शेयरों का निर्गम होगा। हर शेयर की फेस वैल्यू रुपए 10 होगी। इन शेयरों को बुक बिल्डिंग प्रक्रिया से जारी किया जाएगा। इस इश्यू का लीड मैनेजर कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स प्रा.लि. को तथा रजिस्ट्रार के तौर पर स्काईलाईन फाइनेंशियल सर्विसिस प्रा.लि. को नियुक्त किया गया है।
आईपीओ से जुटाए पैसे का क्या होगा
डीआरएचपी के अनुसार कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त राशि में 23 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं के लिए होगा। इसमें से 20 करोड़ रुपये का उपयोग सहयोगी कंपनियों में निवेश के लिए होगा जबकि कुछ हिस्सा विस्तार और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए भी होगा।
कब शुरुआत हुई थी कंपनी की
ओरियाना पावर का ऑपरेशन साल 2017 में शुरू हुआ है। इसे पहली पीढ़ी के उद्यमियों, रूपल गुप्ता, प्रवीण जांगड़ा और अनिरुद्ध सारस्वत ने शुरू किया है। 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 134 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। इससे एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 101 करोड़ रुपये था। कंपनी के शुद्ध लाभ में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। साल 2021-22 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 6.96 करोड़ था और यह पिछले वर्ष बढ़ कर 12.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
क्या करती है कंपनी
ओरियाना पावर इंडस्ट्रियल तथा कमर्शियल ग्राहकों सोलर पावर सोल्यूशन प्रदान करने में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी ऑन-साइट सोलर प्रोजेक्ट तथा ऑफ-साइट सोलर फार्म इंस्टॉल करके लो-कार्बन ऐनर्जी सॉल्यूशंस प्रस्तुत करती है। यह रूफटॉप एवं ग्राउंड-माउंटेड सिस्टम (ऑन-साइट) तथा ओपन ऐक्सैस (ऑफ-साइट) प्रोजेक्ट लगाने में माहिर है। कंपनी का ऑपरेशन मुख्यतः दो सैगमेंट्स में विभाजित हैः पूंजीगत व्यय (CAPEX) और नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी (RESCO)। हिन्दुस्तान पैट्रोलियम, हीरो मोटोकॉर्प, इंद्रप्रस्थ पावर जेनरेशन, जेके लक्ष्मी सीमेंट, टाटा मेरियल हॉस्पिटल, हिन्दुस्तान कॉपर, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन, मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल (फरीदाबाद), सर्वोदय कन्या विद्यालय, उमंग डेयरीज़ आदि कुछ ऐसे नाम हैं जो कि इस कंपनी के कारपोरेट ग्राहक हैं।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…