Select Date:

महंगे टमाटर की होने लगी तस्करी, विदेश से लौटते समय अब शराब ही नहीं टमाटर भी ला रहे हैं

Updated on 21-07-2023 04:14 PM
नई दिल्ली: टमाटर महंगे क्या हुए, पड़ोसी देश नेपाल से इसकी तस्करी भी होने लगी। नेपाल के रास्ते भारत में चाइनीज टमाटर (Chinese Tomato) आने की खबर है। आखिर तस्करी क्यों नहीं हो। भारत में टमाटर का भाव 150 से 200 रुपये किलो है तो नेपाल में चाइनीज टमाटर 12.30 रुपये किलो बिक रहा है। हद तो तब हो गई, जबकि दुबई से लौट रहे एक एनआरआई ने अपने रिश्तेदार से पूछा क्या लेकर आउं, तो यहां से 10 किलो टमाटर की डिमांड कर दी गई।

सोना नहीं अब टमाटर की तस्करी

अभी तक ड्रग्स, सोना आदि की तस्करी की खबर आती थी। अब टमाटर की तस्करी की खबर आने लगी है। दरअसल, कीमत ज्यादा होने की वजह से टमाटर की तस्करी होने लगी है। भारत-नेपाल बॉर्डर के इलाकों में तो अब कस्टम डिपार्टमेंट भी सक्रिय हो गया है। नेपाल से लगते बिहार, यूपी और उत्तरांचल के कुछ इलाकों में जम कर चाइनीज टमाटर तस्करी से नेपाल के जरिए आ रहे हैं। इन्हें सीमांचल इलाकों में खपाया जा रहा है।

नेपाल में सस्ता है टमाटर

इस समय नेपाल में चाइनीज टमाटर काफी सस्ते बिक रहे हैं। वहां 100 नेपाली रुपये में पांच किलो चाइनजी टमाटर मिल रहा है। यदि भारतीय रुपये में यह देखें तो 62.50 रुपये हुआ। मतलब कि 12.30 रुपये प्रति किलो। यहां टमाटर का भाव 150 से 200 रुपये किलो चल रहा है। दिल्ली एनसीआर में तो कहीं कहीं टमाटर 250 रुपये किलो भी बिक रहे हैं।

पुलिस वाले भी पकड़ रहे हैं

पिछले दिनों ही ऐसी खबर आई थी कि नेपाली सीमा से भारत में टमाटर तस्करी के जरिए लाए जा रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के नौतनवा (Nautanwa) का है। वहां पुलिस और शसस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने 38,00 किलो टमाटर जब्त किया था। इसकी कीमत चार लाख रुपये से भी ज्यादा आंकी गई थी।

दुबई से भी टमाटर की डिमांड

दुबई में रहने वाली एक एनआरआई अपने बच्चों के साथ भारत आ रही थी। उन्होंने अपनी मां से पूछा क्या ले कर आउं तो मांग ने 10 किलो टमाटर की डिमांड कर दी। वह अपने सूटकेस में 10 किलो टमाटर लेकर भारत आईं। यह किस्सा साझा करते हुए, प्रवासी की बहन, जो ट्विटर पर रेव्स नाम से जानी जाती है, ने लिखा, “मेरी बहन अपने बच्चों के सा‍थ गर्मियों की छुट्टियों के लिए दुबई से भारत आ रही हैं, और उसने मां से पूछा कि उसे दुबई से कुछ चाहिए, तो मां ने कहा कि 10 किलो टमाटर लाओ। इसलिए उन्होंने 10 किलो टमाटर सूटकेस में पैक करके भेज दिए हैं।

53 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा ट्विट

रेव्स नाम की ट्विटर यूजर ने बीते 18 जुलाई को दोपहर बार 02.11 बजे यह ट्विट किया था। तब से शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक से इसे 53.3K ब्यूज मिल चुके थे। इस ट‌्वीट पर एक यूजर तो लिखता है कि इस बेटी को बेस्ट डाटर्स अवार्ड मिलना चाहिए। इस महंगाई के दौर में उसने अपनी मां के लिए 10 किलो टमाटर जो लाया। एक यूजर ने पूछा इतने टमाटर का क्या होगा तो रेव्स ने कहा कि 10 किलो टमाटर से अन्य चीजों के अलावा अचार और चटनी बनाई जाएगी।

सरकार बेच रही है सस्ता टमाटर

टमाटर की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार देश के कुछ शहरों में सस्ता टमाटर बेच रही है। यह टमाटर केंद्र सरकार की एजेंसी एनसीसीएफ और नेफेड की तरफ से बेचा जा रहा है। इस समय खुले बाजार में टमाटर का भाव जहां 150 रुपये किलो है, वहीं सरकारी टमाटर का भाव 70 रुपये किलो है। एनसीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक वाई पी सिंह का कहना है कि सस्ते टमाटरों की बिक्री जारी रहेगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
 06 May 2025
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
 29 April 2025
नई दिल्‍ली: भारत में आजकल फटाफट सामान पहुंचाने की होड़ है। आप 10 मिनट से भी कम समय में किराने का सामान, स्नैक्स और यहां तक कि पालतू जानवरों का…
 29 April 2025
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
 29 April 2025
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट में काफी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। इस बीच देश की सबसे…
 29 April 2025
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
 29 April 2025
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में इसमें 400 अंक से अधिक तेजी आ…
Advertisement