नई दिल्ली: योग गुरू बाबा रामदेव को तो जानते ही होंगे। उन्होंने एनसीएलटी के माध्यम से एक कंपनी खरीदी थी, रुचि सोया (Ruchi Soya)। उसी का नाम अब बदल कर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods Ltd) कर दिया गया है। इसी कंपनी ने कल यानी 13 जुलाई से ऑफर फॉर सेल (OFS) लॉन्च किया है। इस ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर अपनी 9 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। कंपनी ने एक शेयर का दाम 1,000 रुपये तय किया है। जब ओएफएस का दाम तय किया गया था, तब बाजार भाव से करीब 18.36 फीसदी कम भाव था। लेकिन कल इसके शेयर में लोअर सर्किट लगा और कुछ टूट गया। तब भी यह बाजार भाव से सस्ता ही है।