सेंसेक्स और निफ्टी नए रेकॉर्ड पर, ICICI Bank और Bandhan Bank ने किया कमाल
Updated on
29-07-2024 02:48 PM
नई दिल्ली: बैंकिंग और आईटी शेयरों में तेजी के दम पर आज शेयर बाजार नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 400 अंक से अधिक तेजी के साथ ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी पहली बार 24,900 अंक के ऊपर चला गया। इस तेजी में आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस का सबसे ज्यादा योगदान है। सेंसेक्स 0.51 फीसदी यानी 416.62 अंक की तेजी के साथ 81,749.34 अंक के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी भी 0.58 परसेंट यानी 145.6 अंक की तेजी के साथ 24,980.45 अंक पर पहुंच गया। बीएसई पर एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक में तेजी आई है जबकि पावर ग्रिड और टाइटन में गिरावट आई है। इसी तरह एनएसई पर एनटीपीसी और बीपीसीएल में तेजी आई है जबकि डॉ रेड्डीज और टाटा कंज्यूमर में गिरावट दिख रही है।ब्रॉडर मार्केट्स में निफ्टी स्मॉलकैप में 0.92 परसेंट की तेजी आई है जबकि मिडकैप 0.53 परसेंट तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर्स में तेजी आई है। निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा 2.43 फीसदी तेजी आई है। आईसीआईसीआई बैंक में शुरुआती कारोबार में दो फीसदी से अधिक तेजी आई। पहली तिमाही में बैंक का प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रहा है। लोन ग्रोथ में तेजी और हेल्दी कोर लेंडिंग इनकम से बैंक के प्रॉफिट में सुधार आया है। इसी तरह एनटीपीसी में तीन फीसदी से अधिक तेजी आई है। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी बढ़कर 4,511 करोड़ रुपये रहा। बंधन बैंक का शेयर नौ फीसदी से ज्यादा तेजी से खुला। पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 47 फीसदी तेजी के साथ 1,063 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 721 करोड़ रुपये रहा था।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…