सेबी का एक्शन! क्वांट म्यूचुअल फंड के ठिकानों पर फ्रंट रनिंग मामले में छापेमारी, फंड हाउस ने जारी किया बयान
Updated on
24-06-2024 02:25 PM
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने फ्रंट-रनिंग मामले में क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के ठिकानों पर छापेमारी की है। सेबी ने तलाशी और जब्ती का ऑपरेशन चलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई और हैदराबाद इन दो जगहों पर तलाशी और जब्ती का अभियान चलाया गया है। बीते सप्ताह शुक्रवार को इस मामले में क्वांट डीलर्स और मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की गई थी। क्वांट म्यूचुअल फंड की शुरुआत संदीप टंडन ने की थी। इस फंड को साल 2017 में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी से लाइसेंस मिला था। यह देश का काफी तेजी से बढ़ने वाला म्यूचुअल फंड रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी इस फंड हाउस की एसेट्स 90 हजार करोड़ रुपये है। यह साल 2019 में 100 करोड़ रुपये थी। इस साल जनवरी में इसकी एसेट्स 50 हजार करोड़ रुपये को पार कर गई थी। इसके पोर्टफोलियो में 26 स्कीम और 54 लाख पोर्टफोलियो शामिल थे। अब इस मामले में फंड हाउस ने निवेशकों को बयान जारी किया है।
क्या होती है फ्रंट रनिंग
फ्रंट रनिंग का मतलब ऐसी अवैध गतिविधियों से है, जहां पर फंड मैनेजर या ब्रोकर को आने वाले बड़े ट्रेड के बारे में पहले से ही पता होता है। इस वहज से वह पहले से ही ऑर्डर करते हैं और बड़ा मुनाफा कमा लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशंस से प्रॉफिट करीब 20 करोड़ रुपये है। सेबी ने अपनी निगरानी टीम द्वारा संदिग्ध ट्रेडिंग पैटर्न को पकड़ा है। इसके बाद सेबी ने फंड हाउस के ऑपरेशन पर गौर करना शुरू कर दिया। इस फंड हाउस की इस साल जनवरी में 26 स्कीम्स और 54 लाख फोलियो का पोर्टफोलियो था। बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी फ्रंट रनिंग को खत्म करने के लिए म्यूचुअल फंड्स पर अक्रामक तरीके से कार्रवाई कर रहा है। इस फंड की परफार्मेंस बीते 5 और 3 साल में काफी बेहतर रही है। ये स्मॉल कैप फंड फिलहाल 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड को मैनेज करता है। अब तक फंड की परफार्मेंस काफी शानदार रही है।
क्या निवेशकों को होगा नुकसान
फंड के मैनेजर या कंपनी की इस तरह की गड़बड़ी से निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस मामले के चलते फंड की विश्वसनीयता में कमी आएगी। ऐसे में निवेशक उससे पैसा निकाल सकते हैं।
निवेशकों को जारी किया बयान
क्वांट म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को दिए गए एक बयान में कहा कि वह देश के बाजार नियामक से पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने पूछताछ की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं बताया है। फंड ने अपने बयान में कहा कि वह सभी जरूरी सहायता प्रदान करेंगे और नियमित और आवश्यकतानुसार सेबी को डेटा प्रदान करना जारी रखेंगे।
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने परमाणु ऊर्जा के लिए बड़ा प्लान बनाया है। कंपनी की प्लानिंग अगले 23 वर्षों में लगभग 20 गीगावाट की…
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर…
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट गुरुवार को धड़ाम हो गई। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों को ज्यादा की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई…
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…