-इमरजेंसी में गोल्ड लोन से पूरी की जा सकती हैं वित्तीय जरूरतें
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उसने स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (जीएमएस) के तहत 13,212 किलोग्राम घरेलू और संस्थागत सोना जुटाया है। गौरतलब है कि सरकार ने नवंबर 2015 में आम लोगों और ट्रस्टों के पास रखे सोने का इस्तेमाल करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। एसबीआई ने रिपोर्ट में कहा कि, 'वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बैंक ने 3,973 किलोग्राम सोना जुटाया, जिसके साथ अब तक कुल 13,212 किलोग्राम सोना जुटाया जा चुका है।' बैंक ने कहा कि 2019-20 के दौरान उसने 647 किलोग्राम (243.91 करोड़ रुपये) सोना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) के माध्यम से जुटाया।
उल्लेखनीय है कि गोल्ड लोन के जरिए आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। फिर चाहे आपको कारोबार के लिए पैसे की जरूरत हो, या अचानक से होने वाले खर्चे के लिए। इमर्जेंसी जैसे हालात में भी आपको इससे सहायता मिलती है। आप एकल या संयुक्त आधार पर पर्सनल गोल्ट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए। एसबीआई एक साल के लिए 7.75 फीसदी की दर पर पर्सनल गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है। अगर आप एक साल के लिए एसबीआई से एक लाख रुपये का गोल्ड लोन लेते हैं, तो उस पर आपको 7,750 रुपये का ब्याज देना होगा।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…