मुंबई । रिलायंस के जियो फाइबर में सऊदी अरबिया पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड
(पीआइएफ) एक अरब डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपए) का निवेश
कर सकती है। जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब का सॉवरिन वेल्थ फंड (एसडब्ल्यूएफ)
अपने 300 अरब डॉलर के पोर्टफोलियो में वक्त के हिसाब से बदलाव लाने जा रहा है। यह फंड
सिलिकॉन वैली की बड़ी कंपनियों, एविएशन सेक्टर और ऑयल कंपनियों में किए अपने निवेश
को धीरे-धीरे कम कर रहा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी
(एडीआईए) जियो के फाइबर कारोबार में दोबारा निवेश को लेकर तैयारी कर रहा है। इसके बाद
से ही पीआईएफ जियो के फाइबर कारोबार में रुचि दिखा रहा है। एडीआईए और पीआईएफ दोनों ही पहले
ही जियो प्लैटफॉर्म्स में मिलकर 2.2 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है। जियो में विनिवेश
के जरिए मुकेश अंबानी ने 13 निवेशकों से अब तक कुल 20.8 अरब डॉलर जुटाए हैं। फाइबर
कारोबार में निवेश को लेकर ना तो रिलायंस और ना ही पीआईएफ की तरफ से किसी तरह का जवाब
आया है। सऊदी अरामको भी रिलायंस के रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनस में निवेश करना
चाह रही है और इस दिशा में बहुत तेजी से बातचीत जारी है। इस तरह अलग-अलग सेक्टर में
निवेश की मदद से मुकेश अंबानी और सऊदी के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान स्ट्रैटिजीक
पार्टनरशिप की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।