खरगोन. इस संसार में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से घिरा है. इनमें ज्यादातर वह लोग परेशान हैं, जो कितनी भी मेहनत करें, धन जुटाने की कोशिश करें, फिर भी उनके पास पैसा टिकता नहीं है. इसी तरह किसान अच्छी पैदावार को लेकर चिंतित है. ऐसे लोगों के लिए खरगोन के प्रसिद्ध पंडित संदीप बर्वे ने भगवान श्रीगणेश से जुड़ा एक ऐसा चमत्कारिक उपाय बताया है, जिसे करने के बाद न सिर्फ किसानों का भंडार अनाज से लबालब भरेगा, बल्कि इतना पैसा आएगा कि, रखने के लिए तिजोरी में जगह कम पड़ जाएगी. तो चलिए जानते हैं क्या है वह उपाय?
लोकल 18 से खास बातचीत में पंडित संदीप बर्वे बताते हैं कि, किसी भी शुभकार्य से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है. गणेशजी को बुद्धि का देवता माना जाता है. वहीं, शास्त्रों में गणेशजी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा और उनसे प्राप्त फल का वर्णन मिलता है. अथर्ववेद के अनुसार, भगवान गणेश का एक स्वरूप उच्छिष्ट महागणपति का है. इस स्वरुप के दर्शन करने का विधान भी सबसे अलग और अनोखा है.
खरगोन में है देश का इकलौता मंदिर
पंडित जी कहते हैं कि, उच्छिष्ट महागणपति के दर्शन का विधान सामान्य मंदिरों से बिलकुल अलग है. उच्छिष्ट महागणपति के दर्शन गुड़, लड्डू, या पान खाते हुए करना चाहिए. खरगोन के सनावद में भगवान उच्छिष्ट महागणपति का एक मंदिर मौजूद है. जहां भगवान उच्छिष्ट महागणपति की गोद में नील सरस्वती विराजित है. इसे देश का इकलौता मंदिर माना जाता है, जहां उच्गछिष्ट महाणपति पूर्ण कलाओं के साथ मौजूद है. खास बात ये भी है कि यहां भगवान के दर्शन महीने में एक बार संकष्टी गणेश चतुर्थी के दिन ही होते है. इस महीने यह तिथि 16 फरवरी को पड़ रही है.