सैमसंग ने साल की दूसरी तिमाही एक बार फिर टॉप पोजिशन हासिल ली
Updated on
11-08-2020 11:20 PM
नई दिल्ली ।द.कोरियाई कंपनी सैमसंग ने जबर्दस्त परफॉर्मेंस किया है। सैमसंग ने साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में इंडियन मोबाइल मार्केट में एक बार फिर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। यानी, सैमसंग ने इंडियन मोबाइल मार्केट में शाओमी और वीवो को पीछे छोड़ दिया है।इंडियन फीचर फोन+स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी 24 फीसदी रही है। इसके बाद शाओमी और वीवो रही हैं।
हालांकि, शाओमी और वीवो इंडियन मार्केट में केवल स्मार्टफोन बेचती हैं। अगर केवल स्मार्टफोन को देखे तब शाओमी नंबर 1 पोजिशन पर रही है। हालांकि, स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की पोजिशन काफी मजबूत हुई है। जून को खत्म हुई तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी 26.3 फीसदी रही है। जबकि इससे पिछली तिमाही में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 15.6 फीसदी थी। जून 2020 तिमाही में शाओमी और वीवो की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 29.4 फीसदी और 17.5 फीसदी रही है।
साल 2020 की दूसरी तिमाही में शाओमी का ओवरऑल शिपमेंट सालाना आधार पर 48.7 फीसदी घटकर 54 लाख यूनिट्स का रहा है। दूसरी तिमाही में रियलमी चौथे नंबर पर रही और कंपनी ने इस अवधि के दौरान 17.8 लाख डिवाइसेज का शिपमेंट किया। सालाना आधार पर रियलमी के शिपमेंट में 37 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, ओप्पो का शिपमेंट सालाना आधार पर 51 फीसदी घटकर 17.6 लाख यूनिट का रहा है। आईडीसी का कहना है कि 2020 की दूसरी तिमाही में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में 50.6 फीसदी की तेज गिरावट आई है। एक साल पहले की समान अवधि में शिपमेंट 3.68 करोड़ यूनिट था, जो कि घटकर 1.82 करोड़ यूनिट हो गया है।दूसरी तिमाही में फीचर फोन का शिपमेंट सालाना आधार पर 69 फीसदी घटकर 1 करोड़ यूनिट्स रहा है। ओवरऑल इंडियन मोबाइल मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 35.5 फीसदी की रही है।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…