रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया कार्डियक अरेस्ट, डॉक्टरों ने बचाई जान, टेलीग्राम चैनल के दावे से सनसनी
Updated on
24-10-2023 01:39 PM
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। एक टेलीग्राम चैनल की तरफ से दावा किया गया है कि रविवार शाम को जिस समय पुतिन अपने बेडरूम में थे, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। इसके साथ ही एक बार फिर इस बारे में खुसफुसाहट शुरू हो गई है कि रूस के राष्ट्रपति बीमार हैं। पिछले साल से खबरें हैं पुतिन पैंक्रियास कैंसर से जूझ रहे हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हालांकि पिछले दिनों पुतिन चीन के दौरे पर भी गए थे और उन्हें देखकर किसी को नहीं लगा कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
विदेशी दौरों पर बॉडी डबल टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर की तरफ से दावा किया गया है कि पुतिन हाल ही में जिन कार्यक्रमों में भी शामिल हुए हैं, जिसमें उनके विदेशी दौरे भी शामिल हैं, उसमें उनके बॉडी डबल या डबल्स की तरफ से मौजूदगी दर्ज कराई गई है। टेलीग्राम चैनल की मानें तो इस समय पुतिन अपने आधिकारिक निवास में एक स्पेशन इनटेंसिव केयर यूनिट में हैं। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें यहीं पर लाया गया था।
चैनल की तरफ से कहा गया है कि डॉक्टरों ने पहले ही यह पता लग गया था कि राष्ट्रपति को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। इसलिए उन्होंने पुतिन को इलाज मुहैया कराया। डॉक्टरों की तरफ से समय पर मदद मिली और उनकी एक हार्ट सर्जरी की गई। इस सर्जरी के बाद पुतिन को होश आ गया।
क्रेमलिन का नो कमेंट दावे पर क्रेमलिन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि रूस के अधिकारियों की तरफ से पहले भी कई बार इस बात से दृढ़ता से इनकार किया गया है कि 71 साल के पुतिन स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं। जनरल एसवीआर पर पोस्ट में क्रेमलिन के अंदरूनी सूत्रों की तरफ से लिखा गया है कि करीब नौ बजकर पांच मिनट पर व्लादिमीर पुतिन के सुरक्षा अधिकारी, जो ड्यूटी पर उनके घर पर तैनात थे, उन्हें राष्ट्रपति के बेडरूम से शोर और गिरने की आवाज सुनाई दी थी। दो सुरक्षा अधिकारी तुरंत बेडरूम की तरफ भागे और उन्होंने देखा कि पुतिन बिस्तर के बगल में फर्श पर गिरे हुए थे। इसके साथ ही उनके खाने और ड्रिंक्स के साथ एक मेज उलटी हुई पड़ी थी।
पहले भी आईं खराब हेल्थ की खबरें टेलीग्राम चैनल के मुताबिक शायद जब राष्ट्रपति गिरे, तो वह मेज और बर्तनों से टकराए होंगे जिसकी वजह से सामान फर्श पर गिर गया था। पुतिन फर्श पर गिरे हुए थे और अपनी आंखें घुमा रहे थे और उनके शरीर में अकड़न थी। जो डॉक्टर घर पर ड्यूटी पर तैनात थे और उन्हें तुरंत बुलाया गया। चैनल के मुताबिक उसकी तरफ से पहले भी कई बार ऑन्कोलॉजी और कई दूसरी बीमारियों की वजह से पुतिन के स्वास्थ्य में गिरावट के बारे में बताया जा चुका है।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…