डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर सोना चढ़ा, चांदी में भारी गिरावट
Updated on
01-08-2020 12:00 AM
नई दिल्ली । डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से सोने की कीमत में गुरुवार को एक फिर तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 118 रुपये बढ़ी, लेकिन चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 2384 रुपये की गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 53,860 रुपये पहुंच गया। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 53,742 रुपये प्रति 10 ग्राम था। लेकिन चांदी अपनी चमक बरकरार नहीं रख पाई। चांदी की कीमत में गुरुवार को 2,384 रुपये की गिरावट आई और यह 64,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में एक किलोग्राम चांदी का भाव 66,484 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 74.84 के भाव पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1956 डॉलर प्रति औंस और चांदी 23.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 0.45 प्रतिशत की हानि के साथ 52,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 237 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की हानि के साथ 52,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 1,082 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 271 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,786 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 14,799 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,970.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…