सोने का भंडार बढ़ा रहा रिजर्व बैंक, नवंबर में रेकॉर्ड लेवल पर हुआ आयात
Updated on
17-12-2024 04:34 PM
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) देश में सोने का भंडार बढ़ा रहा है। रिजर्व बैंक ने नवंबर में रेकॉर्ड लेवल पर सोने का आयात किया। भारत अब उन टॉप 10 देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास सोने का सबसे ज्यादा भंडार है। इस मामले में अभी अमेरिका पहले स्थान पर है। सोने के भंडार के मामले में चीन भी भारत से काफी आगे है।
वहीं दूसरी ओर भारत से वस्तुओं का निर्यात नवंबर में सालभर पहले के मुकाबले 4.85% घटकर 32.11 बिलियन डॉलर रहा। आयात 27% बढ़कर 69.95 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। इसमें भी 14.8 बिलियन डॉलर के रेकॉर्ड गोल्ड इंपोर्ट का बड़ा हाथ रहा। गोल्ड इंपोर्ट सालभर पहले से 331% बढ़ा। नवंबर में व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात का अंतर भी 37.84 बिलियन डॉलर के साथ अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।
चांदी का भी आयात ज्यादा रहा
कॉमर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों में बताया गया कि नवंबर में गोल्ड के अलावा खाद्य तेलों, फर्टिलाइजर और चांदी का इंपोर्ट भी अधिक रहा। कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बड़थ्वाल ने कहा कि ऑयल प्राइस में उतार-चढ़ाव का असर निर्यात पर पड़ रहा है और नॉन-ऑयल एक्सपोर्ट की ग्रोथ अब भी अच्छी है। उन्होंने कहा कि सर्विसेज सेक्टर को मिलाकर इस वित्त वर्ष में कुल एक्सपोर्ट 800 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकता है।
क्यों आई निर्यात में कमी?
FIEO प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निर्यात घटा है। इस्राइल-ईरान में टेंशन बढ़ने से लॉजिस्टिक्स संबंधी दिक्कतें बढ़ीं, जिनका असर यूरोप, अफ्रीका और खाड़ी देशों के साथ हमारे व्यापार पर पड़ा।
कितना हुआ सोने का भंडार?
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक भारत के पास करीब 854 टन सोने का भंडार है। अमेरिका 8133 टन सोने के भंडार के साथ पहले नंबर पर है। वहीं इस सूची में जर्मनी दूसरे स्थान पर है। चीन के पास 2264 टन सोने का भंडार है और यह 5वें नंबर पर है।
भारत क्यों कर रहा गोल्ड इंपोर्ट?
सोने को महंगाई के खिलाफ लड़ने के लिए सबसे सुरक्षित एसेट माना जाता है। चूंकि दुनिया में ज्यादा कारोबार डॉलर में किया जाता है। जब डॉलर की कीमत बढ़ती है तो सोने के भुगतान किया जाता है। वहीं दूसरे देशों का कर्ज चुकाने में भी सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण दुनिया के ज्यादातर देश अपने यहां सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…