फिर 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचा रिलायंस का शेयर, आखिर क्यों मची है खरीदने की होड़?
Updated on
11-07-2023 01:31 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर आज एक बार फिर 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। बाजार खुलते ही यह एक फीसदी से अधिक तेजी के साथ 2764.50 रुपये तक चला गया। रिलायंस के शेयरों को खरीदने के लिए इन्वेस्टर्स में होड़ मची हुई है। कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी रिलायंस स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट्स के डीमर्जर के लिए रेकॉर्ड डेट 20 जुलाई तय की है। उससे पहले ज्यादा से ज्यादा निवेशक रिलायंस के शेयरों को खरीदना चाहते है। इस वजह से शेयर की कीमत और वॉल्यूम में काफी तेजी देखने को मिल रही है। मर्जर डील के तहत रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को हरेक शेयर पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) का एक शेयर मिलेगा। निवेशकों के पास 19 जुलाई तक रिलायंस का शेयर खरीदने का टाइम है ताकि उन्हें JFSL का शेयर मिल सके। इस कारण रिलायंस के शेयरों को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मची है।
सुबह 10.45 बजे रिलायंस का शेयर 0.54 फीसदी तेजी के साथ 2750.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 18,60,543.56 करोड़ रुपये पहुंच गया है। मुकेश अंबानी सितंबर तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) को लिस्ट करने की योजना बना रहे हैं। इससे रिलायंस के 36 लाख शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक होगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कैपिटल के लिहाज से देश की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी होगी और इसका सीधा मुकाबला पेटीएम (Paytm) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के साथ होगा। रिलायंस की एजीएम में अंबानी इसके रोडमैप के बारे में विस्तार से बता सकते हैं। कंपनी ने अब तक एजीएम की डेट घोषित नहीं की है।
कहां तक जा सकती है कीमत
एनालिस्ट्स का कहना है कि रिलायंस स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट के डीमर्जर और लिस्टिंग से पहले रिलायंस के शेयर की कीमत 3,000 रुपये तक जा सकती है। डोमेस्टिक ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल की मानें तो जेएफएसएल के शेयर की कीमत 190 रुपये हो सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मोर्गन ने इसकी कीमत 189 रुपये बताई है। जेफरीज ने इसकी कीमत 179 रुपये और सेंट्रम ब्रोकिंग ने 157 से 190 रुपये रहने का अनुमान जताया है। मोतीलाल ने रिलायंस के शेयर को 2,825 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसमें जेएफएसएल की वैल्यू शामिल नहीं है। ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म यूबीएस ने रिलायंस के शेयर को बाय रेटिंग के साथ 3,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जबकि जेपीमोर्गन ने इसे 2,960 रुपये पर बरकरार रखा है।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…