नई दिल्ली । दक्षिण कोरियाई
कार निर्माता ह्यूंदै ने अपनी कोना रेंज के मामले नया कीर्तिंमान बनाया है। ह्यूंदै
कोना ने सिंगल चार्ज में 1,000 किमी से ज्यादा दूरी तय की। कंपनी ने जर्मनी में तीन
कोना एसयूवी की टेस्टिंग 3 दिन तक की। तीनों कारों ने क्रमश: 1,018.7किमी, 1,024.1किमी
और 1,026 किमी की दूरी तय की। टेस्टिंग में इस्तेमाल किए गए तीनों मॉडल्स को मोडिफाई
नहीं किया गया था। इस टेस्ट के साथ ह्यूंदै ने इलेक्ट्रॉनिक कार सेगमेंट में नया कीर्तिमान
स्थापित कर दिया है जिससे दूसरी कंपनियों के लिए नई चुनौती सामने आई है। कंपनी ने जर्मनी
में इस टेस्ट का आयोजन किया। टेस्ट के दौरान ज्यादा माइलेज के लिए इन कारों के एयर
कंडिशनर और एंटरटेंटमेंट सिस्टम बंद रखे गए। टेस्टिंग के दौरान कार की डेटाइम रनिंग
लाइट ऑन रखी गई। तीन दिन तक चले इस टेस्ट में 36 ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया। ह्यूंदै
कोना इलेक्ट्रिक को पहली बार मार्च 2018 में लॉन्च किया गया था। इसकी कुल बिक्री में
तीन-चौथाई बिक्री ह्यूंदै के घरेलू बाजार साउथ कोरिया से बाहर हुई है। ह्यूंदै ने यह
भी कहा है कि कोना इलेक्ट्रिक कंपनी की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटिजी में महत्वपूर्ण योगदान
देती है। कंपनी का लक्ष्य साल 2025 तक एफसीईवी (फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल) मॉडल के
अलावा 5.6 लाख बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वीइकल) बेचने का है। भारतीय बाजार में मौजूद
कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसका इलेक्ट्रिक
मोटर 136पीएस की पावर और 395 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि एक बार
फुल चार्ज होने पर यह 452 किलोमीटर तक चलेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में
0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें चार ड्राइविंग
मोड- ईको, ईको प्लस, कंफर्ड और स्पोर्ट मिलते हैं।