राजीव जैन ने फिर थामा गौतम अडानी का हाथ, चार महीने में तीसरा इन्वेस्टमेंट, शेयरों में उछाल
Updated on
28-06-2023 07:59 PM
नई दिल्ली: अमेरिका की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) में करीब एक अरब डॉलर का निवेश किया है। पिछले चार महीने में राजीव जैन की अगुवाई वाली इस कंपनी ने अडानी ग्रुप के शेयरों में तीसरी बार निवेश किया है। ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीक्यूजी पार्टनर्स और दूसरे निवेशकों ने ब्लॉक डील के जरिए अडानी ग्रुप में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में ब्लॉक डील के जरिए 1.8 करोड़ शेयर खरीदे गए जबकि अडानी ग्रीन में 3.52 करोड़ शेयरों की खरीदारी हुई। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 5.5 परसेंट तेजी के साथ 2405 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2,300 रुपये के भाव पर खरीदा गया जबकि अडानी ग्रीन के शेयर की खरीद 920 रुपये में हुई
जीक्यूजी ने मार्च में गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की चार कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था। पिछले महीने कंपनी ने अडानी ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी में 10 परसेंट का इजाफा किया था। राजीव जैन का कहना है कि अडानी ग्रुप के शेयर पांच साल में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं। जैन ने मार्च में अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेश के बाद कहा था कि उनकी कंपनी भविष्य में इस ग्रुप में और निवेश कर सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं और कितनी कमाई होती है। उन्होंने कहा कि वह अडानी ग्रुप में फुल साइज निवेश करना चाहते हैं।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में एक रिपोर्ट जारी की थी। उसमें अडानी ग्रुप पर शेयरों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों से इन्कार किया था। लेकिन इस कारण ग्रुप के शेयरों में एक महीने से अधिक समय तक भारी गिरावट आई थी। हालांकि हाल में इसमें कुछ सुधार आया है। इसके बावजूद अडानी ग्रुप की दस लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये रह गया है जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले के मुकाबले 48 फीसदी कम है।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…