नोएडा: उत्तर प्रदेश के महानगर नोएडा, गाजियाबाद या लखनऊ में आपकी कोई प्रोपर्टी है। आप इसे अपने खून के रिश्ते या किसी करीबी रिश्तेदार को देना चाहते हैं। तो फिर आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। सरकार ने बीते साल जून में बनाई गई पॉलिसी की अवधि को अनिश्चित काल तक के लिए लागू करने का फैसला किया है। बीते साल जब इस पॉलिसी को बनाई गई थी, तब इसकी वैधता सिर्फ छह महीने के लिए थी।