थोड़ा कम कटेगी जेब! अब सिनेमा हॉल में जानिए कितना सस्ता मिलेगा पेप्सी-पॉपकॉर्न
Updated on
12-07-2023 01:55 PM
नई दिल्ली: फिल्म देखने का मजा तो तब आता है, जब सामने खाने-पीने की चीजें रखीं हो। चाहे घर हो या सिनेमाहॉल, बिना खाने-पीने के फिल्म का मजा अधूरा रह जाता है। घर तो ठीक, लेकिन जब बात सिनेमाहॉल या मल्टीप्लेक्स की आती है जेब पर जोर पड़ने लगता है। हो भी क्यों ना वहां तो मूवी टिकट से महंगा पॉपकॉर्न बिकता है। ऐसे में आपके पास सिर्फ दो ही विकल्प रह जाते हैं। या तो आप बाजार से डबल-ट्रिपल रेट पर पॉपकॉर्न, बर्गर और कोल ड्रिंक्स खरीदें या फिर चुपचाप मुंह बंद कर बिना कुछ खाए-पिए सिर्फ मूवी देखकर चले आएं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। सिनेमाघरों, थिएटर्स में खाने-पीने की चीजें सस्ती होने वाली हैं। PVR, मल्टीप्लेक्स में फूड और बेवरेज (food and beverage) आइटम्स पर लगने वाले GST दरों में कटौती की गई है।
13% घट गया टैक्स
सिनेमाघरों में मिलने वाले फूड और कोल्ड ड्रिंक्स पर टैक्स कम होने जा रहा है। जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में सिनेमाघरों में मिलने वाले खाने-पीने के सामानों पर टैक्स को 18 फीसदी से कम कर 5 फीसदी कर दिया गया है। यानी जीएसटी में सीधे 13 फीसदी की कटौती कर दी गई है। TAX कम होने का फायदा आपको मिलने वाला है। सिनेमाघर में मिलने वाले फूड आइटम्स, जैसे पॉपकॉर्न, बर्गर, समोसा, सैंडविच, नाचोज , पेप्सी कोक आदि सस्ते हो जाएंगे। इस फैसले से सिनेमाघरों में खाने-पीने की चीजों की ऊंची कीमतों से आपको थोड़ी राहत मिलेगी।
कितना सस्ता होगा सिनेमाहॉल का खाना
मल्टीप्लेक्स में खाने-पीने की चीजें बाजार से दोगुने-तीगुने रेट्स पर बेचे जाते हैं। जो पॉपकॉर्न आपको बाजार में 50-60 रुपये का मिलता है, सिनेमाघरों में उसकी कीमत 300 से 350 रुपये तक पहुंच जाती है। अब GST कम होने पर आपको कितना फायदा मिलेगा, इसे उदाहरण से समझ लेते हैं। मान लेते हैं कि 300 रुपये का पॉपकॉर्न आप लेते हैं, इसपर अब तक आपको 18 प्रतिशत GST देना पड़ता है। यानी 300 रुपये के पॉपकॉर्न पर 54 रुपये का टैक्स आप देते हैं। इस हिसाब से आपको पॉपकॉर्न 354 रुपये में मिलता है। लेकिन जीएसटी कम होने के बाद 300 रुपये के पॉपकॉर्न पर आपको 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, यानी 15 रुपये के टैक्स के साथ यह 315 रुपये में आपको मिलेगा। इस तरह से आप पहले के मुकाबले पॉपकॉर्न पर 39 रुपये बचा लेंगे। इसी तरह से बर्गर, पेप्सी, नाचोज, पानी की बोतल पर भी आप बचत कर सकेंगे। सरकार के फैसले के बाद सिनेमाघर में खाते-पीते मूवी देखने का मजा आपकी जेब पर कम बोझ डालेगा।
हर जगह के रेट्स अलग-अलग
आपको बता दें कि सिनेमाघरों में मूवी टिकट के लेकर फूड और बेवरेज आइटम्स के रेट अलग-अलग होते हैं। दिल्ली से सस्ता मूवी टिकट नोएडा में मिलता है, लेकिन फूड आइटम्स के रेट्स उलट जाते हैं। दिल्ली के सिनेमाघरों से महंगा फूड नोएडा के थिएटर्स में मिलता है। दिल्ली में भी लोकेशन के मुताबिक सिनेमाघरों में खाने-पीने की चीजों की कीमत अलग-अलग होती है। प्राइम और पॉश लोकेशन पर मौजूद सिनेमाघर में पॉपकॉर्न के रेट ज्यादा होते हैं
मूवी टिकट से महंगा पॉपकॉर्न-पेप्सी
मूवी टिकट के मुकाबले थिएटर्स में खाने-पीने की चीजें अधिक महंगी होती हैं। मल्टीप्लेक्स में एफ एंड बी (food and beverage) की जरूरत से ज्यादा कीमतों के पीछे कई कारण होते हैं। मल्टीप्लेक्स अपनी कमाई का 35 फीसदी रेवेव्यू यहीं से जेनरेट करते हैं।
रखें इस बात का ख्याल
जीएसटी काउंसिल ने सिनेमाघरों में मिलने वाले फूड आइटम्स पर जीएसटी दरें घटा दी है। लेकिन एक पेंच है। सिनेमाघरों में मूवी टिकट के साथ फूड और कोल्ड ड्रिंक कॉम्बो प्लान का ऑफर भी मिलता है। जीएसटी काउंसिल ने साफ किया है कि कॉम्बो प्लान में मिलने वाले फूड पर टैक्स वहीं रहेगा, जो टिकटों पर लागू है। ऐसे में टिकट बुक करवाते वक्त इसका ध्यान रखें।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…