नई दिल्ली। घरेलू बाजार में सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अभी एक दिन पहले ही तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में ही 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। वहीं पिछले सप्ताह सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 4 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों की कीमतों को परिवर्तन नहीं किया था पर शनिवार और रविवार को डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई। इस प्रकार इस महीने 10 बार डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल कल के भाव 80.43 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी कल के भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.11 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं कल मुंबई में डीजल 14 पैसे महंगा हो गया था। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 77.04 रुपये प्रति लीटर है। यहां भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल डीजल के दाम 13 पैसे बढ़ गए थे। चेन्नई में चेन्नई में शनिवार को डीजल 13 पैसे महंगा हो गया है। ऐसे में अब पेट्रोल 83.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में शनिवार को डीजल 13 पैसे महंगा हो गया है। बेंगलुरु में शनिवार को बेंगलुरु में डीजल के दाम 14 पैसे बढ़ गए थे। अब पेट्रोल के दाम 83.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.88 रुपये प्रति लीटर हैं।
इस महीने 10 बार जो डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं, उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं पेट्रोल की बात करें तो इसकी कीममों में गत 29 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी केवल 5 पैसे प्रति लीटर। दिल्ली में 27 जुलाई, सोमवार, को पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये और डीजल 81.94 रुपये रही। पिछले सप्ताह के शुरूआती दिनों को छोड़ दिया जाए तो शेष दिन कच्चे तेल की कीमतों में बदलावा नहीं रहा। बीते मंगलवार को ही कच्चा तेल चढ़ कर चार महीने के शीर्ष स्तर पर चला गया था। उसके बाद से ही इसमें हल्की नरमी या तेजी का माहौल है। बीते सप्ताह कारोबार की समाप्ति पर यह 0.04 डॉलर की नरमी के साथ बंद हुआ था।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…