गिरते बाजार में उछल गया पेटीएम का शेयर, तीन साल के टॉप पर पहुंची कीमत
Updated on
16-12-2024 04:41 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में आज गिरावट आई लेकिन देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम का शेयर करीब 3 फीसदी उछलकर 1000 रुपये के पार चला गया। कारोबार के दौरान पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर 1012.85 रुपये पर पहुंच गया। यह जनवरी 2022 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 64 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पेटीएम का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था और इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। लेकिन यह शेयर कभी भी इसके आसपास नहीं पहुंच पाया।
लेकिन पिछले एक महीने में इसमें 28 फीसदी तेजी आई है। पिछले साल 23 नवंबर को यह 927 रुपये पर पहुंच गया था लेकिन उसके बाद तीन महीने से भी अधिक समय तक इसमें गिरावट आई। इस साल नौ मई को यह 310 रुपये तक गिर गया था। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रेगुलेटरी एक्शन से इसमें गिरावट आई। लेकिन अब यह अपने 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर से तीन गुना से अधिक चढ़ चुका है। हालांकि इसकी कीमत अब भी अपने आईपीओ प्राइस से आधे से भी कम है।
क्या कहते हैं जानकार
पेटीएम को कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 7 ने इसे खरीदने की सलाह दी है जबकि छह ने होल्ड करने और पांच ने बेचने की सलाह दी है। इस साल इसमें 55 फीसदी तेजी आई है जबकि पिछले साल यह 20 फीसदी चढ़ा था। हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47% गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ। पेटीएम का शेयर 2.54% की तेजी के साथ 1009.15 रुपये पर बंद हुआ।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…