खरीफ सत्र में धान बुवाई पिछले साल से 17 प्रतिशत ऊपर
Updated on
25-07-2020 07:28 PM
नई दिल्ली। फसल वर्ष 2020-21 जुलाई से जून में अभी तक धान रोपाई का रकबा पिछले साल इसी समय से 17.33 प्रतिशत बढ़कर 220.24 लाख हेक्टेयर हो गया है। पिछले साल अब तक 187.70 लाख हेक्टेयर में रोपाई हुई ही थी। कृषि मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान खेती के कामकाज को सुविधाजनक बनाने के लिए कई उपाय कर रही है। खरीफ की बुवाई के रकबे में संतोषजनक प्रगति हुई है। अब तक धान के कुल रकबे में उत्तर प्रदेश में 6.50 लाख हेक्टेयर, झारखंड (6.10 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (5.98 लाख हेक्टेयर), बिहार (5.66 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (3.57 लाख हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (2.80 लाख हेक्टेयर) और तेलंगाना में 2.50 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई हुई है। दलहनों का रकबा पिछले साल से 5.74 प्रतिशत बढ़कर 99.71 लाख हेक्टेयर और मोटे अनाजों की बुवाई का रकबा 14 प्रतिशत बढ़कर 137.13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र तक पहंच गया है। तिलहनों की बुवाई 166.36 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है जो पिछले साल की समान अवधि के 133.56 लाख हेक्टेयर से 24.56 प्रतिशत ऊपर है। सभी खरीफ फसलों की खेतों का कुल रकबा 18.50 प्रतिशत बढ़कर 799.95 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 675.07 लाख हेक्टेयर था। मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने रिपोर्ट दी है कि देश के विभिन्न हिस्सों में 123 जलाशयों में पानी का भंडारण पिछले वर्ष की इसी अवधि के 155 प्रतिशत के बराबर था।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…