मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की टॉप पांच कंपनियों में सभी अमेरिका की हैं। माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल और एनवीडिया के बाद गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट और ऐमजॉन की नंबर है। दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में भी अमेरिका का ही दबदबा है। इस लिस्ट में अमेरिका की 61 और चीन की 10 कंपनियां हैं। चीन की सबसे वैल्यूएबल कंपनी Tencent है जिसका मार्केट कैप 460.03 अरब डॉलर है। यह दुनिया की टॉप कंपनियों की लिस्ट में 19वें नंबर पर है। इसके साथ ही Kweichow Moutai, ICBC, PetroChina, China Mobile, Pinduoduo, Agricultural Bank of China, Alibaba, China Construction Bank और Bank of China भी दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हैं।