इजरायल-हमास युद्ध के एक महीने पूरे, अब तक 10 हजार मौतें, दो भागों में बंट गया गाजा, बद से बदतर होते हालात
Updated on
07-11-2023 01:26 PM
तेल अवीव: पश्चिमी एशिया के बिगड़े हालातों को एक महीने पूरे हो चुके हैं। सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के अचानक हमलों ने सिर्फ गाजा ही नहीं बल्कि इस पूरे क्षेत्र की सूरत और भू-राजनीति को बदलकर रख दिया है। इन हमलों के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई। गाजा पर शासन करने वाले हमास को खत्म करने के लिए जो हमले शुरू किए गए, उसमें अब तक करीब 10000 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। हमास के हमलों में 1400 लोगों की जान गई थी। हमलों के बाद जिन 240 लोगों को बंधक बनाया गया, उसमें से कुछ ही लोग रिहा हो सके हैं। एक नजर डालिए एक महीने के युद्ध में अब तक क्या-क्या हुआ है।
अब तक कितनी मौतें गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया कि इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 9700 हो गई है। इजरायल में 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर लोगों की मौत सात अक्टूबर को हमास के शुरुआती हमलों में हुई। इन्हीं हमलों के बाद से यह युद्ध शुरू हुआ। युद्ध के बाद पहले हवाई हमलों में हमास के ठिकानों पर हमले हुए। पिछले दिनों इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं।
दो हिस्सों में बंटा गाजा इजरायल ने युद्ध के तहत गाजा सिटी की घेराबंदी कर तटीय पट्टी को दो भागों में बांट दिया है। इजरायल की सेना की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई। गाजा में रविवार को तीसरी बार कम्युनिकेशन सर्विसेज फिर से ठप हो गई। इजरायल के रियर एडमिरल डेनियर हैगारी ने बताया था कि अब उत्तर गाजा और दक्षिण गाजा को बांट दिया गया है। उन्होंने इसे गाजा पर शासन कर रहे हमास के आतंकियों के खिलाफ इसे इजरायल के युद्ध में अहम चरण बताया। इजरायली मीडिया के अनुसार, सैन्य बलों के आगामी 48 घंटे में गाजा पट्टी में घुसने की संभावना हैं। उत्तरी गाजा में रात भर जोरदार विस्फोट हुए। नहीं होगा कोई युद्धविराम इंटरनेट तक पहुंच का समर्थन करने वाले समूह नेटब्लॉक्सडॉटओआरजी ने गाजा में कनेक्टिविटी (संचार सेवा) ठप होने की जानकारी दी। फिलिस्तीन की टेलीकॉम कंपनी पालटेल ने भी इसकी सूचना दी। इसकी वजह से गाजा के लोगों को इजरायल के मिलिट्री ऑपरेशन की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले दिनों जोर देकर कहा कि जब तक हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक किसी भी तरह का कोई संघर्ष-विराम नहीं हो सकता। इजरायल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने कहा कि गाजा पट्टी में रह रहा हर व्यक्ति अपनी जान को खतरे में डाल रहा है।
अमेरिकी सैनिकों की मुश्किलें इजरायल-हमास युद्ध बढ़ने के साथ अमेरिका के भी एक बड़े संघर्ष में शामिल होने का जोखिम है। मिडिल ईस्ट यानी मध्य पूर्व वह क्षेत्र है जहां पर करीब 45000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ऐसे में अगर अमेरिका इस जंग में शामिल हुआ तो स्थिति काफी उलझ सकती है। तुर्की में 1885 अमेरिका सैनिक, इराक में 2500, सीरिया में 900, जॉर्डन में 2936, कुवैत में 13500, सऊदी अरब में 2700, बहरीन में 9000, कतर में 8000, यूएई में 3500 और कुछ अमेरिकी सैनिक ओमान में मौजूद हैं। इजरायल में कितने अमेरिकी सैनिक हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यहां पर कम से कम एक अमेरिकी सैन्य अड्डा तो है। बहरीन में एक अमेरिकी नौसैनिक अड्डा है जो नौसेना के सेंट्रल कमांड और अमेरिकी पांचवें बेड़े का मुख्यालय है।
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच विद्रोही चाइना पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…